एक्सप्लोरर
पानी गर्म करने वाली केतली में हॉस्टल की लड़कियों ने बनाई चिकन करी, वीडियो देख लोगों ने लिखा- R.I.P
Hostel Video: ऐसा कोई काम नहीं होता जो हॉस्टल में रहने वाले हॉस्टलर्स कर न सके. हॉस्टल के स्टूडेंट लाइफ जितनी मजेदार लगती है उससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है.

केतली में बनी चिकन करी खाई है?
Source : ABP News
Hostel Cooking: हॉस्टल हर किसी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आता है. ऐसा कोई काम नहीं होता जो हॉस्टल में रहने वाले हॉस्टलर्स कर न सके. हॉस्टल की स्टूडेंट लाइफ जितनी मजेदार लगती है. उससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है. क्योंकि एक स्टूडेंट अपना घर-परिवार और दोस्तों को पीछे छोड़ नए शहर में आता है. इसलिए शुरू में उन्हें थोड़ी कठनाइयां होती हैं. घरवालों से दूर रहकर ये एक ऐसी जिंदगी है. जहां हॉस्टलर्स अपनी लाइफ खुल कर जीते हैं. हॉस्टल की लाइफ स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है. हॉस्टल की लाइफ ऐसी होती है. जहां हम अपने घर में कुछ पकाने से भी कतराते थे. यहां हम कैंटीन और मेस के बेस्वाद खाने से बचने के लिए एक अच्छे शेफ बन जाते हैं. इस बीच इंटरनेट हॉस्टल से जुड़ा हुआ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.
लड़कियों ने अनोखे तरीके से बनाया चिकन
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आप भी अपने हॉस्टल के दिनों को याद करने लगेंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले एक लड़की प्लेट में प्याज को छीलने के बाद काट रही है. उसके बाद पालक कटती है. इसके बाद वो केतली में पहले चिकन डालती है, फिर पानी, कटे हुए प्याज, अदरक, लहसन, आलू और कुछ मसाले डालने के बाद उसे पकने के लिए छोड़ देती हैं. कुछ समय बाद लड़कियां इसमें कटा हुआ धनिया डालकर मिला लेती हैं और केतली में चिकन बनकर त्यार हो जाता है. आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि तकरीबन दर्जन भर लड़की बने चिकन को मिलकर खा रही हैं. लड़कियों द्वारा अनोखे अंदाज में बनाया गया चिकन करी का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. ये पूरा वीडियो 'सारी उम्र हम मर मर के जी लिए' इस गाने के तर्ज पर बनाया गया है.
View this post on Instagram
वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @tanushree_khwrkpm नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-RIP केतली. एक यूजर ने लिखा-हमारी केतली में तो मैगी भी आधी जल जाती है. एक यूजर ने लिखा-चिकन में आलू कौन डालता है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















