Trending: साथ भाग रहे दिव्यांग धावक को पानी पिलाने लगी एथलीट, लोग बोले- 'हार गई रेस... जीत लिया दिल'
Viral Photo: एक दिव्यांग धावक को पानी पिलाने के कारण एक महिला एथलीट वो रेस हार गई जो वो जीत सकती थी. मगर मानवता का पाठ पढ़ा कर उसने सबका दिल जीत लिया है.

Trending Athelete Photo: एक रेस की पुरानी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है, जिसको देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इस धाविका के अंदर मानवता कूट-कूट कर भरी पड़ी है. इसकी मानवता की वजह से ही आज पूरी दुनिया इस महिला एथलीट को सलाम कर रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर को ट्विटर अकाउंट वर्ल्ड ऑफ हिस्ट्री से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर (Viral Photo) में देखा जा सकता है कि अपने साथ दौड़ रहे एक पुरुष धावक को एक महिला धावक रेस के दौरान ही पानी पिला रही है. इस दौरान महिला धावक कुछ सेकंड्स अन्य प्रतियोगी से पीछे रह जाती है और रेस हार जाती है. मगर आप यकीन नहीं करेंगे कि कैसे वहां मौजूद लोगों ने इस महिला एथलीट के सम्मान में तालियां बजाईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, "केन्या की रहने वाली धाविका जैकलीन नेतिपई अपने सह धावक को पानी पिला रही हैं. यह तस्वीर 2010 की है. पानी पिलाने के कारण वो प्रथम स्थान पर नहीं रहती है, मगर पूरी दुनिया के दिल में जगह बना ली है."
ये रहा पोस्ट:
A Kenyan athlete Jacqueline Nyatipei helping a disabled co-athlete to drink water while running in 2010.
— World Of History (@UmarBzv) April 21, 2023
She lost her first place but won many hearts. pic.twitter.com/st9O2FpDJn
यूजर्स ने की खूब तारीफ
इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने इस महिला की तारीफ में ढेरों कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, "इस महिला ने मानवता को ज़िंदा रखा है. भले ही जीती हुई रेस हार गई, मगर ये तस्वीर उसको हमेशा जीत दिलाती रहेगी. एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया है कि, "Oh God, दिव्यांग शख्स के तो दोनों हाथ नहीं हैं और ये तो पानी भी नहीं पकड़ सकता है. इस धाविका ने मदद कर पूरी दुनिया के सामने मानवता का एक उदाहरण पेश किया है."
ये भी पढ़ें: ट्रेन चलाते समय मोबाइल में बिजी हुई ड्राइवर, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















