किसान ने थ्रेसर मशीन में फिट किया जुगाड़, गेहूं की फसल कटने के साथ ही लोड किया भूसा
Viral Video: हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरते नजर आया. जिसमें किसान को जुगाड़ लगाकर गेंहू और भूसे को अलग करते हुए भूसे को थ्रेसर मशीन से सीधे ट्रैक्टर पर लादते देखा गया.

Jugaad Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर हजारों की तादाद में रोजाना कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक किसान का अनोखा जुगाड़ देख यूजर्स हैरान हो गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में किसान की क्रिएटिविटी ने सभी को दंग कर दिया है.
दरअसल अभी देश के ज्यादातर इलाकों में गेंहू कटाई का समय चल रहा है. जहां कुछ इलाकों में किसानों को खेतों में कड़ी मेहनत कर अनाज उगाने के बाद पारंपरिक तरीके से गेंहू को बालियों से अलग करते देखा जा रहा है. वहीं कई किसान थ्रेसर मशीन से गेंहू की कटाई कर उसमें से गेंहू और भूसे को अलग करते देखे जा रहे हैं. ऐसा करने से किसानों का काफी समय बच जाता है.
View this post on Instagram
किसान का जुगाड़ वायरल
फिलहाल थ्रेसर से गेंहू और भूसे को अलग कर उसे आसानी से इकट्ठा किया जा सकता है. वहीं भूसे की एक बड़ी मात्रा को खेत से हटाने के लिए मजदूरों से काम लिया जाता है. ऐसे में एक किसान ने थ्रेसर मशीन में ऐसा जुगाड़ फिट किया है कि एक ही समय में गेंहू और भूसे को अलग करने के साथ ही भूसे को ट्रैक्टर पर लादा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. यहीं कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो को देख देश के दूसरे इलाकों में रहने वाले किसान इस जुगाड़ को अपनाने की बात करते देखे जा रहे हैं. इस जुगाड़ के सेटअप से किसानों का काफी समय बच सकता है. इसके साथ ही गेंहू से अलग होने पर भूसे को एकसाथ एक ही समय पर ट्रैक्टर की ट्रॉली में लोड भी किया जा सकता है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर ने कमेंट कर लिखा कि यह आइडिया उसके दिमाग में हर रोज आता था. ज्यादातर यूजर्स ने इसे शानदार जुगाड़ बताया है.
यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















