पेमेंट डालिए तब मशीन बाहर निकलेगी! ड्राइवर ने ठेकेदार को दी मजेदार धमकी ; वायरल हो रहा वीडियो
असली मजा तब शुरू होता है जब मशीन के अंदर बैठा ऑपरेटर अपने ठेकेदार से बेहद अनोखे अंदाज में पैसे मांगने लगता है. ड्राइवर ने जो शर्त रखी, उसने इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा में है, उसने लोगों की हंसी रोकनी मुश्किल कर दी है. वीडियो में एक जेसीबी मशीन पानी से भरे गड्ढे में फंसी हुई नजर आ रही है. मगर असली मजा तब शुरू होता है जब मशीन के अंदर बैठा ऑपरेटर अपने ठेकेदार से बेहद अनोखे अंदाज में पैसे मांगने लगता है. ड्राइवर ने जो शर्त रखी, उसने इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
मशीन बाहर निकालने के बदले ड्राइवर की ठेकेदार से डिमांड
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेसीबी पानी में आधी से ज्यादा धंसी हुई है. चारों तरफ कीचड़ और पानी भरा हुआ है. ड्राइवर सुरक्षित केबिन में बैठा हुआ है. तभी फोन पर ड्राइवर ठेकेदार से बात करता है और कहता है, "सर, ऑपरेटर का पैसा नहीं दीजिएगा तो मशीन पानी से बाहर नहीं निकलेगी." यानी साफ शब्दों में कहें तो ड्राइवर ने अपने मेहनताने के बदले जेसीबी को पानी से बाहर निकालने की डील रख दी.
View this post on Instagram
देसी नेगोशिएशन का तड़का है वीडियो
इस मजेदार डील को सुनकर लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं. ड्राइवर की डिमांड और आत्मविश्वास ने इस वीडियो को और भी मनोरंजक बना दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे 'देशी नेगोशिएशन स्किल' का सबसे बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि जब तक मेहनताना न मिले, तब तक मशीन बाहर लाना भी रिस्क है. कुछ ने तो इसे मजदूरों के हक की मजेदार लड़ाई करार दे दिया है.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.... सीधी बात नो बकवास. एक और यूजर ने लिखा.....चाचा कि बात सच है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....पैसा फेंक तमाशा देख.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं
Source: IOCL





















