मम्मा डर गई! नन्हे शावक ने शेरनी को दिया खतरनाक शॉक उसके बाद जो हुआ...मन मोह लेगा वायरल वीडियो
शावक ने शेरनी की पीठ पर बेटे ने हल्के हाथों से प्यार से एक थप्पी मारी और जंगल की रानी दो सेकंड के लिए कांप गई. यानी शावक ने मम्मा की ऐसी हालत कर दी कि उसके चेहरे पर डर उतर आया.

जंगल का भी अपना स्कूल होता है जनाब. वहां न कोई टीचर होता है, न होमवर्क, लेकिन मस्ती का ऐसा सिलेबस चलता है कि उसकी क्लास में जाने को हर प्राणी तरसता है. अब जंगल की ताजा रिपोर्ट में एक छोटा सा नन्हा मासूम शावक देखा गया है जो अपनी मां के साथ बैठा है, लेकिन बैठा-बैठा ही उसका दिमाग शैतानी के टॉप गियर में चला गया. क्या किया इस बालक ने? मां को थप्पी दे मारी. अब सोचो, जिसकी एक दहाड़ से जंगल थर्रा जाता है, उसी शेरनी की पीठ पर बेटे ने हल्के हाथों से प्यार से एक थप्पी मारी और जंगल की रानी दो सेकंड के लिए कांप गई. यानी शावक ने मम्मा की ऐसी हालत कर दी कि उसके चेहरे पर डर उतर आया. इस सीन को जिसने भी देखा, पेट पकड़कर हंसी नहीं रोक पाया.
बुरी तरह से डर गई शेरनी
वीडियो में दिखता है कि शेरनी एकदम सुकून से बैठी है. शावक भी पास में ही बैठा है लेकिन उसकी आंखों में चमक और चेहरे पर शरारत साफ दिख रही है. वो दबे पांव पीछे से आता है और एकदम पास जाकर मम्मा को थप्पी लगा देता है. शेरनी का रिएक्शन देखने लायक होता है. वो बुरी तरह चौंक जाती है और जैसे ही पलटकर देखती है, सामने अपना बच्चा खड़ा मिलता है. उस पल को देखकर हर किसी के मन में बस एक ही लाइन आती है “मम्मा डर गई!” वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे देख कर इसे बच्चों की शरारत और मां की मासूमियत की सबसे प्यारी मिसाल बता रहे हैं.
Lion cub sneaking up on mom pic.twitter.com/LYOpR8b1pK
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे, बोले जंगल की रानी भी डरती है
वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जंगल की रानी भी डरती है आज देख लिया. एक और यूजर ने लिखा...क्या शेर बनेगा रे तू. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बच्चे हर रूप में शरारती ही होते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
Source: IOCL





















