Video: भारी पड़ी शैतानी! आपका बच्चा भी करता है लिफ्ट से छेड़छाड़ तो देख लें ये वायरल वीडियो
Kaushambi Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मीडिया मजेस्टिक टावर में एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया. मेंटेनेंस कर्मचारियों ने तुरंत दरवाजा खोलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. देखिए वायरल वीडियो.

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब मीडिया मजेस्टिक टावर की एक लिफ्ट में एक छोटा बच्चा फंस गया. यह घटना उस समय हुई जब बच्चा लिफ्ट में अकेले चढ़ा था और वह लिफ्ट से छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद अचानक तकनीकी खराबी के चलते लिफ्ट रुक गई. बच्चा अंदर डर की वजह से रोने लगा.
मेंटेनेंस टीम ने बचाई बच्चे की जान
लिफ्ट में बच्चे के फंसे होने की जानकारी जब टावर के मेंटेनेंस विभाग को मिली, तो वे तुरंत हरकत में आए. कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास शुरू किया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने सफलता पाई और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
वायरल वीडियो यूपी के गाजियाबाद का है. यहां मीडिया मजेस्टिक टावर की एक लिफ्ट में एक छोटा बच्चा फंस गया. जिसके बाद कर्मचारियों की सूझबूझ से लड़के को समय से निकाल लिया गया. pic.twitter.com/YyT0FK09k4
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 3, 2025
बच्चे को बाहर निकलते ही उसके परिजन भावुक हो गए. उन्होंने मेंटेनेंस टीम का आभार जताया. राहत की बात यह रही कि बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, लेकिन वह घटना से घबराया जरूर हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चा बहुत डरा हुआ था और लगातार रो रहा था.
टावर प्रबंधन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद टावर की लिफ्टों की नियमित जांच और मेंटेनेंस की मांग उठाई है. उनका कहना है कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बच्चों की सुरक्षा के लिए टावर प्रबंधन को सख्त कदम उठाने चाहिए.
टावर प्रबंधन की ओर से भी बयान आया है कि लिफ्ट की तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और निरीक्षण बढ़ाए जाएंगे. समय-समय पर लिफ्ट की जांच करना बेहद जरूरी है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-
Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























