दुल्हन के साथ इतनी जोर से नाचा दूल्हा कि उड़ जाएंगे होश, यूजर्स बोले- बस आज की रात...
उनकी हंसी, उनका तालमेल और वो प्यार जो उनकी हर अदा से छलक रहा है, सब कुछ इतना सुंदर और सजीव है कि मानो किसी फिल्म का रोमांटिक सीन आंखों के सामने उतर आया हो.

Trending Video: शादी का जश्न हो और डांस फ्लोर सूना रहे, ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन जब दूल्हा-दुल्हन खुद स्टेज पर उतर जाएं और ऐसा डांस कर दें कि हर नजर ठहर जाए, तब नजारा कुछ और ही होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री, उनकी हंसी, उनका तालमेल और वो प्यार, जो उनकी हर अदा से छलक रहा है, सब कुछ इतना सुंदर और सजीव है कि मानो किसी फिल्म का रोमांटिक सीन आंखों के सामने उतर आया हो.
दूल्हा दुल्हन ने किया शानदार डांस
वायरल वीडियो में डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन खास अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं. गुलाबी रंग के जोड़े में सजी दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है. वहीं, दूल्हा नीले सूट-बूट में एकदम जेंटलमैन लुक में नजर आ रहा है. दोनों ने मिलकर जिस तरह से डांस किया, वह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की गहराई और आपसी समझ की झलक थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, दोनों अपने-अपने स्टेप्स में एक-दूसरे के साथ ऐसे घुलमिल जाते हैं जैसे आत्माएं एक हो गई हों. दुल्हन की कमर की लचक और दूल्हे के स्टेप्स की सादगी लोगों को खूब भा रही है. गाने की धुन पर दोनों के चेहरों की मुस्कान एक पल को भी नहीं हटती, जो यह दिखाती है कि वो इस पल को कितनी शिद्दत से जी रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों की जोड़ी देख हैरान रह गए लोग
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी रोमांटिक हो उठे हैं. कोई उन्हें रील लाइफ का कपल कह रहा है, तो कोई लिख रहा है कि ‘इन्हें देखकर सच्चा प्यार क्या होता है, समझ में आता है’. कई लोगों ने कमेंट किया कि आज के दौर में जहां रिश्ते बनते और टूटते देर नहीं लगती, वहां इस तरह की झलकें दिल को उम्मीद देती हैं.
यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को Balaji photographys नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अभी नाच ले अपनी मर्जी से, जिंदगी भर अपने इशारों पर नचाएगी. एक और यूजर ने लिखा...आज रात तो बेटा तेरी टांगें दर्द करेंगी. वहीं, एक और यूजर ने लिखा...ये तो राजस्थान का दूल्हा है.
यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















