OYO कर लेता भाई! मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड की टी-शर्ट में हाथ डालने लगा शख्स, वीडियो वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले थोड़ी झिझकती है, फिर मुस्कुराती है और आसपास खड़े लोग असहज नजरों से उन्हें देख रहे हैं. लेकिन कपल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Trending Video: बेंगलुरु की मेट्रो इन दिनों सिर्फ ट्रैफिक नहीं, ट्रेंडिंग टॉपिक्स के लिए भी जानी जा रही है. धीरे धीरे दिल्ली मेट्रो बनती जा रही बेंगलुरु मेट्रो से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़का मेट्रो स्टेशन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा है, लेकिन उसके रोमांस का मीटर अचानक इतना हाई हो जाता है कि वो सीधे अपनी गर्लफ्रेंड की टी-शर्ट में हाथ डाल देता है और वो भी सबके सामने. वीडियो देखकर आपका भी माथा झन्ना जाएगा, जिसके बाद आपके मुंह से भी निकलेगा कि भाई OYO ही कर लेता, इस तरह से सरेआम लाइव सीन दिखाने की क्या जरूरत थी.
बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन पर गर्लफ्रेंड की टीशर्ट में हाथ डालता दिखा बॉयफ्रेंड
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले थोड़ी झिझकती है, फिर मुस्कुराती है और आसपास खड़े लोग असहज नजरों से उन्हें देख रहे हैं. लेकिन कपल को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. शायद प्यार अंधा नहीं, अब बेशर्म भी हो चला है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही मीमर्स और ट्रोलर्स का हुजूम टूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा, "भाई इतना ही प्यार था तो ओयो ही कर लेता, मेट्रो स्टेशन क्यों बर्बाद कर रहा है?" दूसरे ने तंज कसा, "बेंगलुरु मेट्रो में अब सफर के साथ साथ सुहागरात भी फ्री."
इन लोगों के लिए कब बनेगा कानून? pic.twitter.com/6syC8WA8ss
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) April 12, 2025
बंद दरवाजे में होने वाले काम अब पब्लिक प्लेस में भी
बेंगलुरु मेट्रो इस बार अपने टाइमिंग या तकनीक को लेकर नहीं बल्कि एक ऐसे कपल को लेकर चर्चा में है, जिनके लिए ‘पर्सनल स्पेस’ और ‘पब्लिक प्लेस’ में अब कोई फर्क ही नहीं बचा.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
यूजर्स ने खूब लगाई लताड़
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ओयो कर लिया होता. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों के लिए अब सख्त कानून लेकर आने की जरूरत है. तो वहीं कुछ यूजर्स ने तो इन सब कामों के लिए शादी करने को अनिवार्य करने वाला कानून लाने की मांग कर दी.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















