IPhone-17 हुआ लॉन्च तो सोशल मीडिया पर छिड़ गया युद्ध- यूजर्स ने कंपनी को भिगो भिगोकर मारे ताने
आपको बता दें कि एप्पल ने आईफोन सीरीज का 17वां मॉडल 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. इसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Apple ने जैसे ही अपना नया iPhone 17 और सुपर-थिन iPhone Air लॉन्च किया, वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक तरफ कंपनी ने 5.6 mm पतले फोन, A19 चिप और ड्यूल 48MP कैमरे जैसी हाईटेक खूबियों से बाजार हिला दिया, तो दूसरी तरफ यूजर्स ने इसकी कीमत देखकर अपना धैर्य खो दिया. ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर लिए आईफोन 17 के मजे
आपको बता दें कि एप्पल ने आईफोन सीरीज का 17वां मॉडल 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. इसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा... “iPhone 17 खरीदने के बाद EMI और Maggi ही चलेगी जिंदगी भर.” वहीं एक और यूजर ने मीम पोस्ट किया जिसमें लिखा था “Apple ने फोन पतला किया है, लेकिन हमारी जेब और भी ज्यादा खाली कर दी.”
Abhi tak I PHONE 1 nahi khareeda aur idhar I PHONE 17 launch ho gaya . pic.twitter.com/4t3Kue2iJq
— 🌿 Khanna Shruv 🍃 (@Spidey2Tom) September 9, 2025
कई लोगों ने तो iPhone 17 की कीमत की तुलना अपनी शादी-ब्याह के बजट से कर डाली. मीम पेजों पर iPhone Air की पतली डिजाइन को लेकर भी मजाक उड़ रहा है. एक यूजर ने तंज कसा...“इतना पतला फोन है कि कहीं किताब के बीच में भूल गए तो ढूंढते रह जाओगे.” लोग कह रहे हैं कि जिंदगी में आईफोन- 1 भी नहीं खरीदा और इन्होंने 17 लॉन्च कर दिया. दिल से बुरा लग रहा है.
इसे खरीदने के बाद ऐसे ही ईएमआई के तनाव में फांसी पर झूल जाना है pic.twitter.com/CVWZtNhv8B
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) September 9, 2025
कीमत और बैटरी को मोहब्बत से जोड़ खूब मजे ले रहे यूजर्स
हालांकि, सिर्फ कीमत पर ही नहीं, बल्कि इसके फीचर्स पर भी लोगों ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया. किसी ने कैमरे की क्वालिटी पर लिखा...“iPhone 17 से फोटो खींचो तो लगेगा NASA का सैटेलाइट है.” तो वहीं बैटरी और 5G स्पीड पर किसी ने तंज मारा “iPhone से तेज तो हमारी मोहब्बत खत्म हो गई थी.” सोशल मीडिया का हाल देखकर साफ है कि जहां टेक्नोलॉजी लवर्स iPhone 17 के नए अपग्रेड्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं आम यूजर्स इसे एक ‘luxury flex’ बताकर मीम्स बना रहे हैं. कह सकते हैं कि Apple ने भले ही “Awe-Dropping” इवेंट किया हो, लेकिन भारतीय यूजर्स ने इसे “Meme-Dropping” फेस्टिवल बना दिया है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























