By: ABP Live | Updated at : 02 Jan 2022 09:45 PM (IST)
अंबिका रंजंकर (फाइल फोटो)
Komal Bhabhi's College Days Photo: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmash) पिछले 14 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के सभी कलाकार दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं. वहीं, शो में 'कोमल भाभी' (Komal Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. वहीं, कुछ समय पहले अंबिका ने कॉलेज के दिनों से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

शेयर की गई तस्वीर में अंबिका काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत लग रही हैं. अंबिका रंजंकर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस काफी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत दिख रही हैं. आपको बता दें कि अंबिका रंजंकर की ये तस्वीर उनके कॉलेज के टाइम की है, जिसमें उन्होंने सलवार कमीज पहना है और साथ ही सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है.

अंबिका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'फ्लैशबैक, सिनोनिम्स यादें और राहत. मैं जब कॉलेज में थी, मीठीबाई कॉलेज. बहुत सारी यादें हैं. मस्ती, दोस्त, कॉम्पटीशन, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ विनर्स का नाम, कटिंग चाय, वडापाव, ब्रेड सांभर. मुझे खुशी इस बात की है कि हम लोग आज भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और अपनी लाइफ में काफी कुछ अच्छा कर रहे हैं'.
यह भी पढ़ेंः
Avatar Fire And Ash Box Office: 'अवतार 3' ने तोड़ा 6 साल पहले बना बहुत बड़ा रिकॉर्ड, 14वें दिन बना इतिहास
Ikkis Box Office Collection Day 1: साल की पहली रिलीज 'इक्कीस' बन सकती है 2026 की पहली हिट, पहले दिन दिखा कमाल
Dhurandhar Box Office Day 28: साल बदलते ही तेजी से बढ़ी 'धुरंधर' की कमाई, न्यू ईयर में बनने जा रहा इतिहास
'धुरंधर' का गजब रिकॉर्ड: बनी 28 दिन तक डबल डिजिट में कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
गोविंदा से घर के काम कराती थीं उनकी मां, एक्टर बोले- 'वो मुझे बेटे की बजाय बहू की तरह रखती थीं'
दिल्ली में अभी शीतलहर नहीं छोड़ेगी पीछा, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
एक मैच में 5 भारतीयों ने शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पांड्या ने भी ठोक दिए 109; मचा दी तबाही
यूक्रेन से छीनी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, रूस ने किया 24 लोगों की मौत दावा, जानें पूरा मामला
'करोड़ों के कैश, जेवर और लग्जरी गाड़ियां...', गैंगस्टर इंद्रजीत सिंह के कई ठिकानों पर ED का छापा