एक्सप्लोरर
बिग बॉस के घर में पहले भी हुईं हैं हदें पार, इन कंटेस्टेंट्स ने की हैं पुनीश जैसी हरकत
1/5

इस टास्क के दौरान सभी दावेदारों को साइकिल से नीचे नहीं उतारना था. ज्यादा पानी पीने की वजह पुनीश शर्मा पेशाब के प्रेशर को कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने पेंट के बीच में ही पेशाब कर दिया. जबकि हितेन और बेनाफ्शा ने वाशरूम जाने के लिए टास्क को बीच में ही क्विट करना सही समझा. हालांकि बिग बॉस के इतिहास में यह पहला मौका नहीं था जब किसी कंटेस्टेंट ने कैप्टन बनने के लिए ऐसी हरकत की.
2/5

पुनीश शर्मा इस हफ्ते कैप्टनसी के दावेदार बने थे. कैप्टनसी के दावेदार पुनीश, विकास और बेनाफ्शा को कैप्टन बनने के लिए एक टास्क दिया गया. इस टास्क के लिए तीनों कंटेस्टेंट को साइकिल चलानी थी. जबकि बाकी घरवालों को काम दिया गया कि जिस कंटेस्टेंट को वह कैप्टन नहीं बनने देना चाहते उसे पानी पिलाते रहें.
Published at : 04 Nov 2017 02:05 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























