एक्सप्लोरर
PHOTOS: दीपिका कक्कड़ की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें देखिए सबसे पहले, कल शोएब इब्राहिम से रचाएंगी शादी
1/16

दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती भी की.
2/16

इस मौके पर शोएब ढ़ोलक बजाते हुए भी नज़र आए.
3/16

मस्ती के साथ-साथ इस मौके पर शोएब डांस करते भी दिखे.
4/16

हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें दीपिका-शोएब की टीम ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पोस्ट की हैं. (Photo: Instagram)
5/16

(Photo: Instagram)
6/16

इस शादी में शरीक होने के लिए सिर्फ वही सितारे पहुंचे हैं जो दीपिका और शोएब के करीबी हैं. (Photo: Instagram)
7/16

हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें दीपिका-शोएब की टीम ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पोस्ट की हैं. (Photo: Instagram)
8/16

मेहंदी के मौके पर दीपिका ब्लू और पिंक कलर के सूट सलवार में नज़र आईं.
9/16

वहीं शोएब ने दीपिका के दुपट्टे से मैच के कलर का शरवानी पहना.
10/16

टीवी की ये दोनों जाने माने सितारे एक प्राइवेट समारोह में भोपाल में शादी के बंधन में बंधेंगे. (Photo: Instagram)
11/16

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़, जिन्हें आप सिमर के नाम से जानते हैं, कल 22 फरवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी रचाने जा रही हैं.
12/16

दीपिका और शोएब काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे एक एक होने की खुशी साफ नज़र आ रही हैं. (Photo: ABP NEWS)
13/16

हल्दी पर भी दीपिका सूट सलवार में नज़र आईं.
14/16

कल इनकी हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थी.
15/16

ये तस्वीरें सिर्फ एबीपी न्यू़ज़ के पास हैं जो आप सबसे पहले देख रहे हैं.
16/16

जानकारी के मुताबिक भोपाल में ये दोनों हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाज से शादी कर रेह हैं. इनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. (Photo: ABP NEWS)
Published at : 21 Feb 2018 04:55 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















