सोनी ने मिड-रेंज में तीन नए 'एक्स्ट्रा बास' हेडफोन्स किए लॉन्च

नई दिल्ली: सोनी इंडिया ने बजट को ध्यान में रखकर 'एक्स्ट्रा बास' सीरीज के तीन नए हेडफोन्स लॉन्च किए हैं. जो म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. सोनी के इन स्पैलप्रुफ इन इयर स्पोर्ट्स हेडफोन्स के तीन मॉडल हैं- वायरलेस MDR-XB950B1, वायर्ड MDR-XB550AP और DR-XB510AS.
इन हेडफोन्स की कीमत 12,990, 3,290 और 2,790 रुपये हैं. ये सभी सोनी सेंर्ट्स और खास इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर 20 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
कंपनी ने बताया, "एमडीआर-एक्सबी950बी1 एक प्रीमियम वायरलेस हेडफोन जो खासतौर से ईडीएम म्यूजिक पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग सपोर्टिव है. जिसका बास रेसपॉन्स बढ़ाया गया है."
यह हेडफोन नीयर फील्ड टेक्नॉलजी (एनएफसी) से लैस है और यह एपीटी एक्स और एएसी कोडेक्स सपोर्टिव है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL