एक्सप्लोरर
OnePlus 5 खरीदने वाले कस्टमर को मिली खराब स्मार्टफोन यूनिट

नई दिल्लीः वनप्लस ने 22 जून को भारत में अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन साल के सबसे शानदार स्मार्टफोन में से एक है. लेकिन एक भारतीय यूजर को इस स्मार्टफोन की फॉल्टी यूनिट (स्मार्टफोन जिसमें गड़बड़ हो) मिली है, जिसमें स्मार्टफोन का वॉल्यूम बटन ही गायब है.
ट्विटर पर कपिल टंडन नाम के यूजर ने ट्विट किया कि भारत में फोन एसेंबल करने का नतीजा? तुरंत डिलीवर हुआ वनप्लस 5 जिसमें वॉल्यूम बटन/स्विच नदारद है.
इस ट्विट में जो तस्वीर नजर आ रही है उसमें वॉल्यूम बटन पर खास ध्यान दिया गया है. तस्वीर में वॉल्यूम स्विच स्लॉट दिया गया है लेकिन बटन गायब है. ये ट्वीट 25 जून को किया गया है. एमेजन इंडिया पर वनप्लस 5 बिक्री के लिए उपलब्ध है. वनप्लस 5 के 6GB/64GB मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है वहीं 8GB/128GB 37,999 रुपये है. वनप्लस 5 के खास स्पेसिफिकेशनGuys this is what assembling in india does? The just delivered #OnePlus5 Volume button/switch missing!! @OnePlus_IN @oneplus @petelau2007 pic.twitter.com/EcnliD2Y8N
— Kapil Tandon (@kapil_tandon) June 25, 2017
- इसमें फुल मेटल डिजाइन बॉडी दी गई है.वनप्लस 5 कंपनी का अबतक का सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन है.
- स्मार्टफोन के ऊपरी और निचले एज पर एंटिना बैंड दिया गया है जो आईफोन 7 का लुक देता है.
- वनप्लस 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो .2 सेकेंड में स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है.
- 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है.गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 दिया गया है.
- इस नए स्मार्टफोन में 2.45GHz ऑक्टा कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 जीबी/6 जीबी की रैम दी गई है.128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा.
- इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 20 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है.
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है.
- वनप्लस 5 में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉन रिमूवेबल होगी.ये चार्जिंग सिस्टम तकनीक डैश चार्जिंग के साथ आता है जो महज 30 मिनट में 60 फीसदी तक फोन की बैटरी चार्ज कर देता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























