दिल्ली: Whatsapp पर पाएं बिजली का डुप्लीकेट बिल, बस करना होगा ये
अपने बयान में डिस्कॉम ने कहा कि यूजर्स पहले ही BSES की वेबसाइट और मोबाइल एप से डुप्लीकेट बिल निकाल पाते हैं लेकिन व्हॉट्सएप के आने के बाद ये सर्विस और आसान हो गई.

नई दिल्ली: दिल्ली इलेक्ट्रेसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (DISCOM) बीएसईएस ने बुधवार को एलान किया कि वो यूजर्स को अब व्हॉट्सएप पर बिजली बिल की कॉपी देगा. ऐसा होने पर दिल्ली में ये पहला डिस्कॉम सर्विस होगा. अपने बयान में डिस्कॉम ने कहा कि यूजर्स पहले ही BSES की वेबसाइट और मोबाइल एप से डुप्लीकेट बिल निकाल पाते हैं लेकिन व्हॉट्सएप के आने के बाद ये सर्विस और आसान हो गई.
डुप्लीकेट बिल के लिए यूजर्स को सबसे पहले BSES के व्हॉट्सएप नंबर को अपने व्हॉट्सएप में सेव करना होगा और फिर ये मैसेज भेजना होगा #Bill9-digit कस्टमर अकाउंट नंबर और फिर उसे 9999919123 पर भेज देना होगा. इसके बाद यूजर्स के फोन पर उनका बिजली बिल आ जाएगा.
बता दें कि इस सर्विस को सबसे पहले साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के लिए रोलआउट किया गया है और फिर धीरे धीरे इस सर्विस को इस्ट और सेंट्रल दिल्ली के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. इससे पहले भी डिस्कॉम ने एक सर्विस को चालू किया था जहां बिना सप्लाई और शिकायत के लिए लोग व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते थे.