70,000 रुपये वाले Google Pixel 2 को महज 5,999 रुपये में खरीदने का बेहतरीन मौका
इस ऑफर का लाभ उठा कर इस 70 हजार की कीमत वाले फोन को महज 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

नई दिल्लीः अगर आप अच्छा एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ये अच्छा मौका है. गूगल पिक्सल सीरीज के लेटेस्ट फोन पिक्सल 2 के 128 जीबी मॉडल को ग्राहक महज 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बिग बिलियन डे सेल में फ्लिपकार्ट पिक्सल 2 पर बेहतरीन ऑफर दे रहा है और इस ऑफर का लाभ उठा कर इस 70 हजार की कीमत वाले फोन को महज 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
कैसे खरीदें 5,999 रु. में Pixel 2 पिक्सल 2 का 128 जीबी मॉडल 70,000 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है. फिल्पकार्ट बिग बिलियन डे सेल में इसपर 16,001 रुपये की फ्लैट छूट दी जा रही है. इसके अलावा 8000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जो खास बैंकों के कार्ड के जरिए भुगतान पर दिया जाएगा. इन दो डिस्काउंट को मिला दिया जाए तो इसकी कीमत 45,999 रुपये हो जाएगी.
इसके अलावा 3000 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत पाया जा सकता है , इसतरह अब इसकी कीमत 42,999 रुपये रह जाता है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर बायबैक गारंटी ऑफर दे रहा है जिसे 199 रुपये का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. दरअसल, ये बॉयबैक गारंटी कार्ड फिल्पकार्ट की ओर से ग्राहक को दी जाने वाली गारंटी है जो ये तय करता है कि इस फोन को जब भी ग्राहक फ्लिपकार्ट पर वापस करेंगे उन्हें एक तय राशि दी जाएगी. पिक्सल 2 के साथ फ्लिपकार्ट 37,000 रुपये का बायबैक प्लान दे रहा है. पिक्सल 2 को ग्राहक किसी दूसरे फोन को खरीदने के लिए 6 से 8 महीने के भीतर इस फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं.
अब 42,999 रुपये में मिलने वाली बायबैक गारंटी 37000 रुपये घटा दें तो बचाता है 5999 रुपये. इसतरह इन सभी ऑफर्स को मिला कर ग्राहक पिक्सल 2 को महज 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Pixel 2 के स्पेसिफिकेशन पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है व इन फोन का डिस्प्ले एज-टू-एज डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन ये डिस्प्ले फोन के फ्रंट पैनल को लगभग पूरी तरह कवर करता है. पिक्सल 2 की रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा ये दो स्टोरेज वैरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में आते हैं.
ये फोन वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आता हैं और IP 67 सर्टिफाइड है. ये फोन मेटल और ग्लास बॉडी के साथ आता है. कैमरा की बात करतें तो इन स्मार्टफोन्स में dual-pixel सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है. पिक्सल 2 में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो F1.8 अपर्चर औऱ ऑप्टिकल अमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Source: IOCL





















