एक्सप्लोरर
फेसबुक लेकर आ रहा है Dating सर्विस, पेज पर नहीं होंगे Ads
इस घोषणा के बाद कई लोग जहां खुश हैं तो वहीं कईयों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कैंब्रिज एनालिटिका डेटा विवाद के बाद क्या ये फीचर यूजर्स के सेफ होगा?

नई दिल्ली: एनुअल F8 2018 में फेसबुक ने एक बेहद ही रोचक घोषणा की. फेसबुक ने कहा कि वो जल्द ही फेसबुक के अंदर ही एक डेटिंग एप लॉन्च करने वाला है. इस घोषणा के बाद कई लोग जहां खुश हैं तो वहीं कईयों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कैंब्रिज एनालिटिका डेटा विवाद के बाद क्या ये फीचर यूजर्स के सेफ होगा? हालांकि फेसबुक इसे टेस्ट करने के बाद आनेवाले कुछ महीनों के भीतर ही लॉन्च कर सकता है.
जानकारी के मुताबिक फेसबुक फिल्हाल विज्ञापनों से भरा पड़ा है. लेकिन डेटिंग एप में विज्ञापन नहीं होंगे. ज़करबर्ग ने फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डेटिंग सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेगी. उन्होंने कहा, ''वर्तमान में 20 करोड़ लोगों ने फेसबुक पर खुद को 'सिंगल' करार दिया है, जिससे ऐसा लगता है कि कुछ करना चाहिए.'' आपको बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका व फेसबुक डेटा विवाद अभी थमा नहीं है. जिसे देखते हुए फेसबुक फेसबुक सिक्योरिटी को लेकर क्लियर हिस्ट्री फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर्स फेसबुक की सारी हिस्ट्री डिलीट कर देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















