दुनिया के कई हिस्सों में कल से डाउन चल रहा है फेसबुक और इंस्टाग्राम, कंपनी ने दिया ये बयान
ऐसा सिर्फ फेसबुक के साथ ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के साथ भी हुआ है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लगातार यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. फेसबुक ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि हम जल्द वापस आने की कोशिश कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क में खराबी आ गई है. जी हां दरअसल फेसबुक और इंस्टाग्राम कल रात से डाउन चल रहे हैं. दोनों प्लेटफॉर्म दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. अगर आप फेसबुक में लॉग इन करते हैं तो आपके पास ये मैसेज आएगा. 'Facebook will be back soon'. फिलहाल कंपनी इसे ठीक करने में जुटी हई है.
We’re aware that some people are currently having trouble accessing the Facebook family of apps. We’re working to resolve the issue as soon as possible.
— Facebook (@facebook) March 13, 2019
Instagram is down. I’m here on Twitter to complain about it.
— Jenna Ezarik (@jennaezarik) March 13, 2019
We’re aware of an issue impacting people's access to Instagram right now. We know this is frustrating, and our team is hard at work to resolve this ASAP.
— Instagram (@instagram) March 13, 2019
बता दें कि ऐसा सिर्फ फेसबुक के साथ ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के साथ भी हुआ है. रात को कई यूजर्स को अपनी स्टोरी और पिक अपलोड करने में समय लग रहा था जहां कई बार रिट्राई का ऑप्शन आ रहा था और स्टोरी अपडेट नहीं हो रही थी. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लगातार यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें कंपनी के एक नोटिफिकेशन में लिखा नजर आ रहा है कि मेनटेनेंस के चलते फेसबुक फिलहाल डाउन है. कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा.
फेसबुक ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है कि हम जल्द वापस आने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि यह कोई हैकर्स का हमला नहीं है. बता दें कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम भी फेसबुक के स्वामित्व के भीतर आते हैं.
बता दें कि पिछले 24 घंटों के भीतर ये दूसरा सबसे बड़ा टेक्नॉलजी रुकने का मामला है. कल गूगल के भी कई सर्विस डाउन थे जिसमें ड्राइव, हैंगआउट और दूसरे शामिल है. दोनों सोशल मीडिया डाउन होने पर कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसके मजे लिए. और अलग अलग तरह के ट्वीट किए.
LATEST — Facebook and Instagram down around the world, citing "required maintenance" #Facebook #FacebookDown pic.twitter.com/BheOuttMIf
— Rao Hamza Saلeem (@Hamza_saleem777) March 13, 2019
Facebook, Instagram ve WhatsApp ???? pic.twitter.com/RtXny5wy8q
— Parasızceo (@parasizceo) March 14, 2019
Source: IOCL





















