By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 23 Sep 2016 08:36 PM (IST)
नई दिल्लीः एयरटेल ने शुक्रवार को अपने स्पेशल 4G डेटा पैक का ऐलान किया है. इस खास 4G डेटा टेरिफ प्लान में यूजर को 90 दिनों के लिए डेटा मिलेगा. टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने साफ किया है कि अभी ये प्लान दिल्ली- एनसीआर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे देश भर में लॉन्च किया जाएगा.
इस डेटा टैरिफ के लिए यूजर्स को 1495 रुपये का भुगतान करना होगा. कंपनी ने बताया है कि एक निश्चित सीमा तक यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा इसके बाद यह स्पीड 2G हो जाएगी. यह सीमा 30 जीबी होगी. यानी 90 दिनों तक यूजर 30 जीबी डेटा का इस्तेमाल हाई स्पीड इंटरनेट के साथ करेगा इसके बाद ये स्पीड कम (2G) हो जाएगी.
एयरटेल का ये कदम जियो से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए उठाया गया है. जियो के वेलकम ऑफर और फ्री वॉयस कॉलिंग को देखते हुए एयरटेल और भी कई सस्ते टेरिफ प्लान निकाल सकती है.
इस वक्त एयरटेल यूजर्स को1 जीबी 3G-4G डेटा महज 51 रुपये में मिल रहा है. हाल ही में एयरटेल ने‘मेगा सेवर पैक’ लॉन्च किया था. कंपनी ने दावा किया था कि इस नई कीमत के बाद कस्टमर्स की 80 फीसदी तक की बचत होगी.
क्या है मेगा सेवर पैक स्कीम?
पहली स्कीम के तहत कस्टमर्स को 1498 रुपए का स्पेशल रिचार्ज कराना होगा. 1498 रुपये का रिचार्ज करने पर प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिन के लिए एक जीबी डेटा मिलेगा, ये अवधि खत्म होने के बाद ग्राहक 12 महीने तक मनचाही बार सिर्फ 51 रुपये देकर एक जीबी डेटा हासिल कर सकेंगे. कंपनी का दूसरा प्लान है 748 रुपये का. इसके लिए प्रीपेड यूजर को पहले 748 रुपये का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद वह हर महीने महज 99 रुपये की कीमत में 1 जीबी डेटा पा सकता है. यह प्लान 6 महीने के लिए वैलिड होगा. यानी 6 महीने तक यूजर मनचाही बार 99 रुपये में 1 जीबी 3G या 4G डेटा पा सकता है.
Year Ender 2025: AirPods Pro 3 से लेकर Google Pixel Watch 4 तक, इस साल लॉन्च हुए ये हेल्थ ट्रैकिंग गैजेट
Year Ender 2025: रोलेबल लैपटॉप से लेकर क्लिप-ऑन रोबोट तक, इस साल लॉन्च हुए ये अनोखे गैजेट
सर्दियों में गीजर बना टाइम बम! एक छोटी सी भूल और हो सकता है खतरनाक ब्लास्ट, अभी जान लें सच्चाई
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
J&K: आरक्षण को लेकर पीडीपी विधायक ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, कहा- इस मुद्दे पर नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी
India Vs South Korean Currency: भारत का 1 लाख आपको साउथ कोरिया में बना देगा मालामाल! जानें वहां कितने हो जाएंगे
टी20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हारी श्रीलंकाई टीम, भारत ने बल्लेबाजों के दम पर मारी बाजी
सलमान-शाहरुख के बाद सुनील ग्रोवर ने की आमिर खान की मिमिक्री, फैंस बोले- असलीवाले लग रहे