वाराणसी: स्टेडियम के नाम पर छिड़ी सियासी जंग, सपा का आरोप- 'BJP ने हटाया महापुरुष का नाम'
वाराणसी स्पोर्ट काम्प्लेक्स पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पहुंचा. उन्होंने विरोध जताया कि स्टेडियम का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद के नाम पर रहा.
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का शुभारंभ किया था. इससे पहले स्टेडियम का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम पर था. इस खेल मैदान को नया स्वरूप देते हुए अब जनपद सहित पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने नाम बदलने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सोमवार को तकरीबन 12:00 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करने लगे. सोमवार को दोपहर में वाराणसी स्पोर्ट काम्प्लेक्स पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ इस बात का विरोध जताया कि पूर्व में इस स्टेडियम का नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम पर रहा.
लेकिन अब स्टेडियम से उनका नाम हटा दिया गया है. यह देश के महापुरुषों का बड़ा अपमान है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की तरफ से जिलाधिकारी के प्रतिनिधिमण्डल को पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद का नाम रखें जाने को लेकर ज्ञापन भी दिया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डा. संपूर्णानंद की मूर्ति को पानी से धुलकर मल्यार्पण किया.
बहराइच हिंसा: कई अधिकारियों पर एक्शन, हटाए गए ASP, DGP हेडक्वार्टर अटैच, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
बीजेपी की छोटी मानसिकता- सपा नेता
इस दौरान समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह छोटी मानसिकता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम हटाना यह महापुरुषों का अपमान है और समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर वाराणसी के इस स्टेडियम का पुनः नाम डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम पर नहीं रखा गया तो इसे जन आंदोलन बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में हम उनका अपमान नहीं स्वीकार करेंगे. बता दें कि रविवार को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में करीब 6100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस दौरान वाराणसी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भी शुभारंभ किया गया.