Uttarakhand News: कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान की मुसीबतें बढ़ीं, कानूनगो ने लगाया गाली गलौज का आरोप, केस दर्ज
Udham Singh Nagar: जसपुर तहसील में कानूनगो पद पर कार्यरत सुशील जुनेजा ने कांग्रेस विधायक आदेश चौहान पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड की जसपुर (Jaspur Seat) विधानसभा सीट से विधायक आदेश सिंह चौहान (Adesh Singh Chauhan) पर तहसील कानूनगो ने अभद्र व्यवहार और गाली गलौज का आरोप लगाया है. कानूनगो ने इस मामले में कोतवाली जसपुर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जसपुर विधायक आदेश चौहान अपनी दबंगई को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. जसपुर तहसील में कानूनगो पद पर कार्यरत सुशील जुनेजा ने विधायक आदेश चौहान पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कुछ पटवारी हड़ताल पर चल रहे है. तहसीलदार जसपुर द्वारा मुझसे जाति, स्थाई और अन्य कागज बनाने का काम दिया गया है. तीन दिन पहले एक आदमी खसरा बनाने के लिए आया था. तीन दिन की छुट्टी होने के बाद आज आफिस खुला जिसके बाद उन्हें खसरा दे दिया गया.
कांग्रेस विधायक पर गाली गलौज का आरोप
कानूनगो का कहना है कि ऑफिस खुलने के बाद उक्त व्यक्ति को खसरा दे दिया गया लेकिन एक घंटे बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ उनके आफिस आ धमके और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं उन्होंने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए और उनसे बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता कि मैं किसी पद पर कार्यरत हूं. सरकारी दस्तावेज भी क्षति ग्रस्त हो गए है और मैं मानसिक रूप से पीड़ित हो चुका हूं. सुशील जुनेजा ने कहा कि विधायक ने जब उनके साथ अभद्रता की उस वक्त वहां महिला लेखपाल और दो पटवारी भी मौजूद थे.
विधायक ने आरोपों पर दी सफाई
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जसपुर तहसील के कानून व सुशील जुनेजा खतौनी के लिए पिछले कुछ समय से चक्कर कटवा रहे थे. इसके लिए उनके द्वारा उप जिलाधिकारी जसपुर से वार्ता की गई और उन्होंने तहसीलदार जसपुर से वार्ता करने के लिए कहा. तहसीलदार जसपुर के द्वारा उन्हें कानून को से बात करने के लिए कहा. जब वो सुशील जुनेजा के कक्ष में पहुंचे तो वह हमसे अभद्र व्यवहार करने लगा. उन्होंने कहा कि कानूनगो ने कुछ देर पहले ही 1000 रुपये लेकर किसी अन्य व्यक्ति को उसकी खतौनी दी थी. उन्होंने कानूनगो पर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि कानूनगो ने क्षेत्रीय विधायक और उनके समर्थकों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दोनों पक्षों में खतौनी को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी के निर्देश से बीजेपी नेताओं की बढ़ेगी मुश्किलें, दिग्गजों के राह में बनेगा रोड़ा..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























