सोनभद्र: बांध में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत, घर में पसरा मातम
दोनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई।

सोनभद्र, एबीपी गंगा। ओबरा थाना क्षेत्र के कबनहरा गांव पंचायत के साजाबहरा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन छोटे बांध में नहाने गए दो सगे नाबालिग भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भाइयों का नाम पवन कुमार (9) और विनय (6) था। घटनास्थल पर मौजूद अन्य बच्चे ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला। दोनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
ओबरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शैलेश राय ने मृत बच्चों के परिजनों के हवाले से बताया कि कनहरा गांव के रामविचार के बेटे पवन कुमार और विनय सोमवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित निमार्णाधीन छोटे बांध (बंधी) में नहाने गए थे। दोनों भाई नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और दोनों एक-दूसरे को बहकाने में डूब गए। पुलिस अधिकारी ने बताया दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























