हापुड़: पुलिस मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, कुछ दिन पहले ही दिया था बड़ी लूट को अंजाम
हापुड़ में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश दबोचे गये हैं। कुछ दिन पहले इन बदमाशों ने एक दंपत्ति से बड़ी लूट को अंजाम दिया था।

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान और छापेमारी कर बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हुई है, इतना ही नहीं आए दिन पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ भी हो जाती है। इसके चलते फरार बदमाशों में पुलिस का भय बना हुआ है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ का है। जिले की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद हापुड़ जिले की पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई मामला जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र का है, जहां दो 25-25 हजार के दो बदमाश मोनित व राजू की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
गौरतलब है कि बदमाशों ने कुछ दिन पहले गंगा स्नान करके लौट रहे परिवार से बदमाशों ने लूटपाट की थी। कार्रवाई में लूटी हुई बाइक और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है साथ ही बदमाशों के कब्जे से हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 तारीख को जहां प्रदेश में पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे थे वहीं यूपी पुलिस से बेखौफ बदमाश हापुड़ में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। बेखौफ बदमाशों ने गंगा स्नान करने आए गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी दम्पति के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया इसके बाद से हापुड़ पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी इसके बाद आज तड़के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और एसओजी की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें से दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गोली लग गई और वह घायल हो गए हालांकि दोनों बदमाशों के 2 साथी मौके से फरार हो गए हापुर एसपी जसवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















