दलित के ऊपर पेशाब की! Video शेयर कर सपा बोली- 'योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल'
Sonbhadra Viral Video: ये वायरल वीडियो सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र का है. जिसमें पंकज खरवार को सात-आठ युवकों ने घेरकर बेरहमी से मारपीट की और उस पर पेशाब की.
Sonbhadra Viral Video: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई और उस पर पेशाब करने का मामला सामने आया है जिसके बाद इस घटना पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि आरोपी को बीजेपी का समर्थन है तो वहीं कांग्रेस दलितों पर अत्याचार को लेकर बीजेपी पर हमला किया.
सपा नेता आईपी सिंह ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'दृश्य देखकर दिल दहल जाय. लहूलुहान पवन खरवार आदिवासी हैं, गालियों की बौछार करते हुए उनके ऊपर पेशाब करता यह व्यक्ति अंकित कितना बेखौफ और निडर है. लोगों के मुताबिक उसे बीजेपी सरकार का समर्थन प्राप्त है. CM योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में SC ST के लिए अमृतकाल है.
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी योगी सरकार को घेरा और सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- 'भाजपा की निरंकुश कानून व्यवस्था में किसी दलित के ऊपर पेशाब कर के उसे अंतिम हद तक अपमानित करना आम बात हो गयी है. सोनभद्र से भी एक ऐसी घटना सामने आयी है. यहां भी गुंडों ने एक दलित को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया और उसके ऊपर पेशाब कर दिया. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पीड़ित युवक कैसे तड़पडा रहा है, अपनी बेगुनाही का सबूत दे रहा है. लेकिन ये दुष्ट अपराधी उस पर अपना कहर बरपाते ही जा रहे हैं.
कब तक दलितों को यह प्रताड़ना सहनी पड़ेगी? क्या योगी सरकार और उनकी पुलिस इन्हें इंसान ही नहीं मानती? कैसे मिलेगा इन्हें इंसान और भारत के नागरिक होने का सम्मान? इन सभी सवालों का एक ही जवाब है, जब तक भाजपा सरकार को अपदस्थ नहीं किया जाता तब तक दलितों को सम्मान से जीने का हक़ नहीं मिलेगा.
Kanpur News: कानपुर बूढ़े से जवान करने के नाम पर ठगी, टाइम मशीन के झांसे में फंसे हजारों लोग
ये वायरल वीडियो सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र का है. जिसमें पंकज खरवार को सात-आठ युवकों ने घेरकर पीटा. वीडियो में वो खून से लथपथ तड़पता हुआ दिखता है जिसके बाद अंकित भारती नाम के युवक ने उस पर पेशाब की. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.