कलयुगी पिता ने 60 हजार रुपये में बेटी का किया सौदा, पुलिस ने दलाल समेत 3 लोग किए गिरफ्तार
Sambhal News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को 60 हजार रुपये में बेचे जाने की तैयारी हो रही है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव में छापा मारा.
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में एक कलयुगी पिता अपनी 13 साल की बेटी को 60 हजार रुपये में मानव तस्करी करने वाले गिरोह के लोगों को बेचते हुए गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने नाबालिग युवती को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाते हुए लड़की के पिता और एक दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मानव तस्करी का यह गंभीर मामला संभल के बनियाठेर थाना इलाके से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उसके ही पिता द्वारा बेचे जाने से बचा लिया. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता और एक दलाल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंदौसी तहसील के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अमियापुर पचाक में मानव तस्करी का मामला उजागर हुआ है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की को 60 हजार रुपये में बेचे जाने की तैयारी हो रही है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव में छापा मारा, जहां मामला मानव तस्करी का निकला. पुलिस के अनुसार आरोपी पिता अपनी ही 13 वर्षीय बेटी को साठ हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. इस कुप्रवृत्ति में उसके साथ एक दलाल और एक सहयोगी भी शामिल था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया और लड़की को सुरक्षित किया.
पुलिस ने नाबालिग बच्ची को किया बरामद
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि कुछ लोग मुरादाबाद से बनियाठेर क्षेत्र में आए हैं और एक बच्ची को 60 हजार रुपये में बेचने के लिए यहां घूम रहे थे. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया.
दलाल कौशल शर्मा गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की के पिता राजू पुत्र ईशुलाल निवासी मौहल्ला रामतलैया थाना मझोला, मुरादाबाद अपनी बच्ची को बेचने आया था. उसके साथ बबलू पुत्र लल्लू और कौशल शर्मा जो दलाल हैं को भी गिरफ्तार किया गया है. 13 साल की नाबालिग बच्ची का पिता अपनी बेटी को 60 हजार रुपये में बेचना चाहता था जो की नैतिक अपराध है. लड़की का पिता मुरादाबाद का रहने वाला है. यह मानव तस्करी का मामला है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन गिरफ्तार, घर में घुसकर 4 लोगों को उतारा था मौत के घाट