समाजवादी पार्टी का आगरा में हल्ला बोल, सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा की मांग कर सौंपा ज्ञापन
UP Politics News: आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

Agra News: समाजवादी पार्टी ने आज आगरा में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 मई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था और आज सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर सड़कों पर उतरे और पैदल मार्च करते हुए सपा नेता जिला मुख्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी ने यह प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने दलितों के मुद्दों को भी लेकर सरकार को घेरा. आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के ऐलान के बाद आज सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक साथ सुभाष पार्क पर जमा हुए और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए एमजी रोड पर पैदल मार्च निकाल जिला मुख्यालय पहुंचे.
सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को सुरक्षा देने की मांग की
प्रदर्शन कर रहे हैं सपा नेता लगातार सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए. समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए रामजी रोड और जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. जब सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे तो वहां पहुंचकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया.
सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही सपा सांसद के काफिले पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई और कहा गया कि अगर सरकार आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो जेल भरो आंदोलन भी शुरू होगा.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश
समाजवादी पार्टी के नेता एक साथ जमा हुए और फिर जिला मुख्यालय की ओर चल पड़े. सपा के प्रदर्शन में देखा गया के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , रामजीलाल सुमन और भीमराव अंबेडकर के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार रामजीलाल सुमन के हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, यह हमले जानबूझकर कराए गए और हम उनकी सुरक्षा की मांग करते हैं.
पीडीए को डारने की कोशिश की जा रही है. हमले से डरने वाले नहीं हैं. समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा. यह आंदोलन आज से शुरू हुआ है, आगे भी आंदोलन जारी रहेंगे और जरूरत पड़ी तो हम जेल भरो आंदोलन भी शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें- अंबेडकर पोस्टर विवाद पर अखिलेश यादव ने साफ किया अपना रुख, सपा कार्यकर्ताओं को दी ये हिदायत
Source: IOCL






















