President Sant Kabir Nagar Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंच रहे संतकबीरनगर, कबीर की मजार पर चढ़ाएंगे चादर
President UP Visit: अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे के आखिरी दिन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संतकबीरनगर पहुंच रहे हैं. यहां वे कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर जाएंगे.

President Visit To UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संतकबीरनगर (Sant Babir Nagar) जिले में आज 5 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का आगमन होगा, जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज साढ़े नौ बजे कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचेगे, जहां पर वो सबसे पहले संत कबीर की समाधि पर माथा टेकने के साथ मजार पर चादर चढ़ाएंगे. कबीर समाधि स्थल पर ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का एक ग्रुप फोटो भी होना तय है. ग्रुप फोटो के बाद वो कबीर समाधि स्थल पर वृक्षारोपण भी करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कबीर परिनिर्वाण स्थली में बने आडोटोरियम हॉल में पहुंचेंगे जहां को कबीर एकादमी समेत अन्य हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एडीएम मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति महोदय सुबह साढ़े 9 बजे कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचेंगे, उनके आगमन के पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, साफ-सफाई के साथ ही सभी पांच हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा किया. यह कार्यक्रम उनके 3 दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे के अंतर्गत होगा. कानपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान
UP के हरदोई में रिटायर्ड लेखपाल ने महिला से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Source: IOCL