बागपत: प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारकर फरार हुए बदमाश, हालत गंभीर
बागपत के बड़ौत में कुछ बदमाशों ने प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारकर उसे घायल कर दिया. घायल युवक की हालत गंभीर है.

बागपत. पंचायत चुनाव से पहले अपराधों में तेजी देखने को मिल रही है. बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके में बदमाशों ने ओसिक्का गांव के प्रधान पद प्रत्याशी को गोली मार दी और फरार हो गए. गोलीबारी में घायल हुए शकील को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया. शकील की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
प्रधान पद के उम्मीदवार शकील को कंधे और जांघ में गोली लगी है. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल शकील के भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं. गांववालों ने बदमाशों को फौरन पकड़ने की मांग की है.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामला: बाराबंकी पुलिस ने की कई घंटे तक पूछताछ, डॉ. अलका बोली- मेरे खिलाफ साजिश
यूपी: प्रतापगढ़ में अवैध शराब की अवैध फैक्ट्री, जेसीबी से खुदाई कर निकाली करोड़ों की शराब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















