मायावती की सिक्योरिटी में लगे NSG कमांडो ने की मॉक ड्रिल, मौजूद रही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस
NSG Mock Drill: मायावती की सुरक्षा की जांच के लिए NSG की ओर से ये ड्रिल की गई है. दो दिन पहले ही सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना दे दी थी. जिसके बाद आज इसे संपन्न कराया गया.

Mayawati Security: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की सुरक्षा के लिए आज लखनऊ में उनसे आवास पर एनएसजी ने मॉकड्रिल की. एनएसजी की ये मॉक ड्रिल बसपा सुप्रीमों के लखनऊ में 9 मॉल एवेन्यू मार्ग पर स्थित आवास में हुई है. मायावती की सुरक्षा की जांच के लिए NSG की ओर से ये ड्रिल की गई है. दो दिन पहले ही सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना दे दी थी. जिसके बाद आज ये तय समय पर संपन्न कराई गई.
एनएसजी की मॉक ड्रिल के दौरान एनएसजी सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और पुलिसकर्मी, स्थानीय पुलिस, फायर और एम्बुलेंस टीम भी मौजूद रही. जिसके बाद एनएसजी कमांडोज के साथ पुलिसकर्मियों की मॉकड्रिल हुई है. दो दिन पहले ही सुरक्षा अधिकारी ने मॉकड्रिल को लेकर बसपा सुप्रीमो को पत्र लिखा था. जिसके बाद आज मॉकड्रिल पूरी की गई.
मायावती के आवास पर हुई मॉक ड्रिल
दरअसल पिछले वर्ष मायावती ने 12 मॉल एवेन्यू वाले आवास के सामने फ्लाईओवर को लेकर एक आपत्ति भी जताई थी और उसके बाद मायावती ने 12 नंबर आवास में स्थित अंबेडकर, कांशीराम और अपनी प्रतिमा को निकलवा कर उन्हें 9 नंबर में शिफ्ट करवा दिया था. इसके बाद आज यह सुरक्षा को लेकर की मॉकड्रिल की गई है.
इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा गाड़ियों में एनएसजी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी पहुंचे और मॉक ड्रिल की, घायल होने की अवस्था में किस तरह मेडिकल और एंबुलेंस काम करेगी. इसकी ड्रिल की गई, जिमसें एक महिला को सुरक्षा घेरे के बीच व्हील चेयर पर लाया जाता है और फिर तेजी से उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया जाता है.
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए अपनी जान को खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जानबूझकर उनके स्टेट ऑफ़िस के सामने ऊंचा पुल बनाने का कृत्य किया जहां से अराजक तत्व उनके पार्टी दफ़्तर, कर्मचारियों और ख़ुद बसपा मुखिया को भी नुक़सान पहुंचा सकते हैं. बसपा सुप्रीमों ने यूपी सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की थी.
इनपुट- प्रेम सिंह
अरविंद राजभर ने किया नेजा मेला पर रोक का समर्थन, कहा- आक्रांता नहीं सुहेलदेव के नाम पर लगे मेला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















