एक्सप्लोरर
नोएडा: महिला ने पड़ोसी पर लगाया आरोप- तमंचा दिखाकर किया बलात्कार
नोएडा के फलैदा गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर उसके साथ बंदूक की नोंक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


























नोएडा , एजेंसी। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से एक महिला ने तमंचे की नोंक पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां जिले के फलैदा गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर तमंचा दिखा कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
इस घटना पर थाना रबूपुरा के थानाध्यक्ष विनीत चौधरी ने मंगलवार को बताया कि फलैदा गांव में रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाला दीपक नामक व्यक्ति सोमवार रात को उसके घर में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसने आरोप लगाया है कि दीपक ने तमंचा दिखा कर उसके साथ बलात्कार किया तथा उसे धमकाया कि अगर उसने इस मामले की जानकारी किसी को दी तो वह उसे गोली मार देगा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:
नोएडा: चोरी का मामला रफा-दफा करने के आरोप में दारोगा निलंबित नोएडा में ऑटो वाले की गुंडई, तय किराये से अधिक देने से किया इंकार; तो सवारी को खूब पीटा