नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आया टीटू बदमाश, 25 हजार का था इनाम
नोएडा के सेक्टर 105 में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने टीटू नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। टीटू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी बदमाश टीटू को एक मुठभेड़ के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया है। टीटू पर 6 मई 2019 को नोएडा के सेक्टर 46 में दो लोगों की गोली मार कर हत्या करने का आरोप है। इस हत्याकांड के बाद टीटू फरार चल रहा था।
पुलिस ने टीटू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। बतादें कि इस हत्याकांड में अनिल और हरिनाथ नाम के युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने टीटू को सेक्टर 105 के पास से अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो टीटू पहले भी अपहरण जैसे मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामलों में दर्ज हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















