मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ी गांजे का बड़ी खेप, गिरफ्तार तस्करों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Moradabad Crime News: मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और एसटीएफ टीम ने मझोला थाना क्षेत्र में एक लग्जरी कार समते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 101 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पकड़े गए तीन तस्करों में से दो मुरादाबाद के हैं जबकि एक बरेली का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए तस्करों ने बताया ही कि वह ये गांजा उड़ीसा के कटक से लाकर मुरादाबाद मंडल में महंगे दामों पर बेच देते हैं. पुलिस और एसटीएफ इन तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एसआई राशिद अली की टीम ने मझोला थाना इलाके के पैपटपुरा इलाके से एक लग्जरी कार को चेकिंग के लिए रोका. इस कार में सवार ट्रांसपोर्टर जुल्फिकार अली निवासी फैज नगर बरेली, नरेंद्र कुमार भोगपुर मिठौनी थाना मझोला व नितिन कुमार निवासी रामेश्वर कालोनी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद सवार थे. इनकी तलाशी लेने पर कार से 101 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.
शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपी एसटीएफ की टीम को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि बरामद गांजा वह उड़ीसा के कटक से दीपक नाम के व्यक्ति से 27 जनवरी को खरीदकर लाए थे, तभी से नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग स्थानों पर महंगे दामों पर बेच रहे थे.
पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उन लोगों ने 40 किलो गांजा कमरुद्दीन निवासी अमरोहा देहात और 10 किलो अरुण कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी, मुरादाबाद को बेची है. मुरादाबाद एसपी क्राइम सुभाष सिंह गंगवार ने बताया कि एसटीएफ के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर जुल्फिकार बरेली के भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर का निवासी है और दूसरा आरोपी नरेंद्र कुमार मुरादाबाद के मझोला के भोगपुर मिठौनी का रहने वाला है और मोबाइल की दुकान पर काम करता है.
मुरादाबाद एसपी क्राइम सुभाष सिंह गंगवार ने बताया कि तीसरा आरोपी नितिन कुमार मझोला क्षेत्र में ही एफसीआई गोदाम के पास रामेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है. नितिन डीआरएम ऑफिस में संविदा पर गाड़ी चलाता है. आरोपी ट्रांसपोर्टर जुल्फिकार ने पूछताछ में बताया कि उसका ट्रक उड़ीसा के कटक में सामान पहुंचाने जाता है, वह बॉडी बंद ट्रकों में गांजा लेकर मुरादाबाद पहुंचते हैं.
101 किलो गाजा बरामद
एसटीएफ के हत्थे चढ़े गांजा तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह 101 किलो गांजा दिल्ली में एक महिला को पहुंचाने जा रहे थे. महिला को अमरोहा निवासी कमरुद्दीन जानता है. आरोपियों ने बताया कि कमरुद्दीन दिल्ली जाते समय उन्हें अमरोहा के जोया में मिल जाता इसके बाद वह भी कार में बैठकर उनके साथ दिल्ली जाता और महिला से मिलता. उससे रकम लेने के बाद माल उसे ही सौंपना था.
एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है कि पकड़े गए तस्कर जुल्फिकार और नरेंद्र कुमार तिहाड़ जेल में बंद थो, यही पर दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी और बाहर आने के बाद गांजे की तस्करी शुरू कर दी. लंबी निगरानी के बाद एसटीएफ को दोनों को पकड़ने में सफलता मिली है. इस बरामदगी के बाद एसटीएफ और पुलिस इन तस्करों के नेटवर्क को तलाश करने में जुट गयी है. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Watch: अपने गांव में 8 महीने के 'छोटे योगी' से मिले सीएम योगी, गोद में लेकर किया प्यार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















