Magh Purnima 2025: हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
माघ पूर्णिमा के अवसर पर धर्म नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हर की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धाधुलों ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की.

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ब्रह्म मुहूर्त में ही हजारों श्रद्धालु हर की पौड़ी और अन्य गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे. गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन स्नान, दान और पुण्य कर्म करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
पौराणिक कथाओं में “माघ मास का महत्व इतना अधिक बताया गया है कि इस समय सभी देवी-देवता धरती पर अवतरित होते हैं. हरिद्वार, प्रयागराज और अन्य तीर्थ स्थलों पर स्वयं स्नान करते हैं और जो व्यक्ति उनके साथ गंगा में स्नान करता है, उसे भी दिव्य फल की प्राप्ति होती है. हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. हर की पौड़ी, ब्रह्मकुंड, सुभाष घाट, सप्तऋषि घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. स्नान के बाद भक्तों ने गंगा आरती में भाग लिया और दान-पुण्य किया.
माघ पूर्णिमा को देखते हुए प्रशासन रहा मुस्तैद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो. घाटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, और ड्रोन के जरिए भीड़ पर नजर रखी जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
इस दिन दान, व्रत और पितरों का तर्पण करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. श्रद्धालु गंगा में स्नान के बाद दीपदान कर भगवान विष्णु और शिव की पूजा कर रहे हैं. हरिद्वार में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. भक्तों की आस्था और गंगा तटों पर गूंजते मंत्रों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश पर सीएम योगी का बड़ा जुबानी हमला! कहा- चोरी छिपे कोरोना का टीका लगवाया फिर कुंभ में...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















