वोटर कार्ड के बिना भी आप डाल सकते हैं वोट, जानिए कैसे
चुनाव आयोग ने कई ऐसे विकल्प दे रखे हैं, जिनकी मदद से आप वोट कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हो, अन्यथा ये विकल्प भी आपके काम नहीं आ सकेंगे।

लखनऊ, एबीपी गंगा। Loksabha Election 2019, अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र (Voter card) नहीं है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वोटर कार्ड के बिना भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई ऐसे विकल्प दे रखे हैं, जिनकी मदद से आप वोट कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में शामिल हो, अन्यथा ये विकल्प भी आपके काम नहीं आ सकेंगे। सीधा समझा जाए तो मतदाता सूची में नाम होगा, तभी आप वोटर कार्ड के अलावा अन्य विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाल सकते हैं। आखिर विकल्प कौन-कौन से हैं, जिनकी मदद से आप वोट डाल सकते हैं, ये जानना जरूरी है।
पास हैं ये दस्तावेज, तो डाल सकेंगे वोट
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी पहचान पत्र
- बैंक/डाकघर की पासबुक
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- स्मार्ट कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र
- फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस (Arms License)
- फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाणपत्र
- सांसदों और विधायकों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र, आदि
वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि वोट डालने के लिए किसी भी नागरिक (18+) का नाम वोटर लिस्ट/मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। आप एक बार बिना वोटर कार्ड के मतदान कर सकते हैं, लेकिन सूची में नाम न होने पर ये संभव नहीं हो सकेगा। वोटर लिस्ट में नाम न होने का मतलब हुआ कि आप एक वोटर के तौर पर लिस्टेड ही नहीं है।
समय-समय पर वोटर लिस्ट में बदलाव होते रहते हैं, ताकि नए मतदाताओं को इससे जोड़ा जा सके और ऐसे वोटर्स जिनका निधन हो चुका है, या फिर जो अब भारत के नागरिक नहीं हैं, उनको हटाया जा सके। ऐसे में एक मतदाता होने के नाते, यह जरूरी है कि आप पहले से ही चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हैं या नहीं।
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर जाने पूरी डिटेल
- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाएं
- Search by EPIC No. कॉलम पर क्लिक करें
- अपना EPIC नंबर डालें और ड्रॉप डाउन मेन्यू के जरिए अपने राज्य को सलेक्ट करें और फिर शहर को
- इसके बाद कैपचा इमेज में दिख रहे कोड को बॉक्स में भरे और सर्च पर क्लिक करें
- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो जानकारी आपके सामने आ जाएगी। अगर आपको कुछ भी नहीं दिखता है तो संभावना है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।
लोकतंत्र में वोट देना आपका अधिकार है। भारत के नागरिक होने के नाते अपने मत के अधिकार के लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए, ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में आपकी भागीदारी बने रहे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















