Noida News: नोएडा में पिछले पांच सालों में हुए 4600 सड़क हादसे, जानिए इनके पीछे की मुख्य वजह
Road Accident Data In Noida: गौतम बुद्ध नगर में इस साल नवंबर 2021 तक ही यहां 700 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 320 लोगों की मौत हो गई और 504 लोग घायल हुए.

Noida News: दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में पिछले 5 साल में हुए 4600 सड़क हादसों में दो हजार से ज्यादा लोगों की जाान जा चुकी है. इस साल नवंबर 2021 तक ही यहां 700 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 320 लोगों की मौत हो गई और 504 लोग घायल हुए. यह जानकारी नोएडा पुलिस के द्वारा साझा की गई है. बता दें कि 5 साल पहले 2017 में जिले में 987 हादसे हुए थे, जिनमें 423 लोगों की मौत हुई थी और 892 लोग घायल हुए थे. वहीं साल 2020 में लॉकडाउन के चलते कम ट्रैफिक होने के बावजूद भी 745 दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 380 लोगों की मौत हुई थी और 528 लोग घायल हुए थे. इन दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार होना रही. वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण जल्दबाजी में ड्राइविंग करना और उसके बाद गलत साइड से गाड़ी चलाना रहा.
ये हैं कुछ ब्लैक स्पॉट
नोएडा पुलिस ने 25 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां ज्यादातर हादसे होते हैं. जिनमें रजनीगंधा चौक, DND फ्लाइवे, महामाया फ्लाईओवर जैसी जगहें शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अधिकारी बताते हैं कि हमें ज्यादातर हादसों के फोन दो एक्सप्रेसवे से आते हैं, जोकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर मामलों में हम घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाते हैं लेकिन कई मामलों में हम लोगों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल भेजते हैं. मेडिकल एक्सपर्ट और पुलिस, दोनों बताते हैं कि एक्सीडेंट पीड़ितों को अगर आसपास से गुजर रहे लोगों की मदद मिल जाए तो यह उनका जीवन बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL






















