आबकारी विभाग और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शराब बनाते हुए तस्कर को किया गिरफ्तार
हरिद्वार में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है।

हरिद्वार, एबीपी गंगा। धर्मनगरी हरिद्वार में आबकारी विभाग और पथरी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब रात के समय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब बनाने की भट्टी के साथ एक शराब माफिया को सहदेव पुर के जंगल से अवैध तरीके से शराब बनाते हुए पकड़ लिया। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस को शराब बनाने की भट्टी के साथ शराब बनाने के उपकरण करीब 20 लीटर कच्ची शराब और 200 लीटर लहन बरामद हुई है।

देहरादून में हुए शराब कांड के बाद हरिद्वार में पुलिस और आबकारी विभाग अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिन हो या रात सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि रात के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सहदेव पुर के जंगलों में भट्टी लगाकर अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस मामले में तुरंत पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया और मौके पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी धनराज को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और इसमें अब पुलिस को सफलता भी मिलनी शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों में ही हरिद्वार में पुलिस द्वारा कई अवैध शराब माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















