पांचवे दिन भी नहीं शुरू हो पाई केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा, मायूस लौटे श्रद्धालु
Uttarakhand News: हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के हाथ पांचवे दिन भी मायूसी हाथ लगी है. खराब मौसम के चलते हेली सेवाएं शुरू नहीं सकी हैं.

Kedarnath Dham Heli Seva: हेली सेवा से केदारनाथ जाने के लिए पांच दिन के इंतजार के बाद हजारों तीर्थ यात्री मायूस होकर लौट रहे है. फिलहाल हेली सेवा का संचालन बंद पड़ा है. बता दें कि पिछले 5 दिनों से केदारनाथ के लिए हेली सेवा बाधित है. केदारनाथ के लिए उड़ान न होने के कारण इंतजार कर रहे यात्रियों को लौटना पड़ा है. हेलिकॉप्टरों की उड़ान न होने से 4500 से अधिक टिकट रद्द हो चुके हैं.
यात्रा के पहले चरण में खराब मौसम और अन्य कारणों से आये दिन हेली कंपनियों की 50 से अधिक टिकटें रद्द हुईं थी. यात्री लगातार हेली कंपनियों के कार्यालयों में संपर्क कर रहे थे लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हेलिकॉप्टर का संचालन न होने से बीते पांच दिनों में ऑनलाइन बुकिंग की 4500 से अधिक टिकट रद्द हो चुकी हैं.
अब तक हेलीकॉप्टर की 6 हजार से ज्यादा टिकटें कैंसिल
वहीं, केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक लगभग 6000 से अधिक हेलिकॉप्टर की टिकट अलग-अलग कारणों से रद्द हो चुके हैं. खराब मौसम के चलते लगातार तीसरे दिन हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू नहीं हो पाई. आपको बता दें कि इस साल 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. कपाट खुलने के साथ बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
हेली सेवाएं बंद होने से मायूस लौटे श्रद्धालु
केदारनाथ धाम दर्शन के लिए दिल्ली से पहुंचे जितेंद्र यादव, बड़ोदरा के प्रतीक जैन, हैदराबाद के नितिन झा ने बताया कि उनकी टिकट बुक थी. उन्हें 17 जून को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाना था, लेकिन बीते तीन दिन से हेलिकॉप्टर सेवा का संचालन न होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है.
खराब मौसम की वजह से रुकी हेली सेवा
दूसरी तरफ लुधियाना के नीरज कुमार, दिल्ली के प्रताप कुशवाह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आये थे, हेलिकॉप्टर का संचालन न होने से वह अब पैदल केदारनाथ जा रहे हैं. इधर, हेलिकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के चलते लगातार तीसरे दिन हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू नहीं हो पाई है.
8 हेली कंपनियों को मिली अनुमति
2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस बार 8 हेली कंपनियों को उड़ान की अनुमति मिली है. इसमें आर्यन, हेली हिमालयन, ट्रांस भारत, थंबी एवीएशन, क्रिस्टल, पवन हंस, एरौ और ग्लोबल वैक्टा के नौ हेलिकॉप्टर ने 2 मई से 14 जून तक उड़ान भरी मौसम के आये दिन खराब होने के कारण हेली कंपनियां वापस लौटने लगी हैं,बृहस्पतिवार को थंबी एविएशन का हेलिकॉप्टर वापस लौट गया है आने वाले दिनों में और कंपनियों के हेलिकॉप्टर वापस लौट जाएंगे
फिलहाल हेली सेवा के शुरू न होने से कई यात्रियों ने पैदल यात्रा मार्ग से अपनी यात्रा शुरू की और बाबा के दर्शन के लिए जा रहे है. प्रदेश में मानसून की दस्तक ने हेली सेवाओं पर काफी बड़ा असर डाला है. खराब मौसम के चलते हेली सेवा बाधित हो रही है.
ये भी पढ़ें: ईरान पर अमेरिका के हमले से भारत में भी गुस्सा, इस मुस्लिम धर्मगुरु ने की अमन और शांति की अपील
Source: IOCL





















