बागपत में ATM से 5.26 करोड़ रुपये हुए गायब, सास बहु समेत 4 लोगों गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP News: बागपत में ATM में कैश डालने वाली सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारियों ने 5.26 करोड़ रुपये गायब कर दिए. हालांकि दोनों अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों के परिजनों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Bagpat News: बागपत के बड़ौत क्षेत्र में एटीएम में कैश डालने वाली सीएमएस कंपनी के दो कर्मचारियों ने 5.26 करोड़ रुपये गायब कर दिए हैं. कंपनी की ओर से 24 एटीएम के करोड़ों रुपये गायब करने वाले कंपनी के ही दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस को दोनों मुख्य आरोपी तो नहीं मिले, लेकिन साजिश के रचने में सास-बहू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और 63,600 रुपये बरामद कर लिए.
मेरठ की सीएमएस कंपनी के प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि सीएमएस कंपनी बैंकों से कैश लेकर एटीएम में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करती है. बड़ौत क्षेत्र में यह कार्य कंपनी के ही कर्मचारी (कस्टोडियन) गौरव तोमर निवासी आरिखपुर खेड़ी जनपद बागपत व रॉकी मलिक निवासी हसनपुर जनपद शामली करते हैं. कुछ दिन पहले कंपनी के अधिकारियों को जानकारी मिली कि 24 एटीएम से कैश गायब है, जिसके बाद दोनों कर्मचारियों के मोबाइल पर कॉल की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ मिले.
CMS प्रबंधक योगेंद्र सिंह ने क्या बोला?
योगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके बाद आडिट टीम ने क्षेत्र के 24 एटीएम की वीडियोग्राफी कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने बैंक से मिला कैश एटीएम में नहीं डाला है और एटीएम में पहले से जमा जो कैश था, उसे भी निकाल लिया गया है. इस तरह दोनों आरोपियों ने 5.26 करोड़ रुपये का गबन कर लिया.
कोतवाली बड़ौत के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि योगेंद्र सिंह की तहरीर पर कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी आरिखपुर खेड़ी, थाना बिनौली जनपद बागपत व रॉकी मलिक निवासी हसनपुर, शामली जनपद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. विवेचना के दौरान गौरव की मां-पत्नी और रॉकी की मां के अलावा गुड्डू उर्फ रोबिन पुत्र राजपाल निवासी हसनपुर, शामली को गिरफ्तार कर लिया है. रोबिन के पास से गबन के 63,600 रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि दोनों मुख्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है.
यह भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन नहीं होने पर अखिलेश यादव बोले- 'विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















