एमबीए वाले की चाय-पकौड़े की दुकान अब लोगों के लिये बनी मिसाल, आपदा को अवसर में इस तरह बदला
यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले अभिषेक की कोरोना में नौकरी छूट गई थी. सामने आजीविका चलाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था लेकिन एक प्रयास ने जिंदगी के मायने बदल दिये.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना काल में जब तमाम लोगों के रोजगार छूटे तो कुछ लोग हाथ पे हाथ रख कर बैठ गए तो कुछ लोगों ने इस आपदा को अवसर में बदला. ऐसी ही कहानी है मुरादाबाद के रहने वाले एमबीए डिग्री धारी अभिषेक सिंह और उनकी बीबीए डिग्री धारक पत्नी नीतू सिंह की, जिन्होंने मुश्किलों के दौर में भी हिम्मत नहीं हारी और आज दूसरों के लिए एक मिसाल बन गये.
एमबीएम वाले का चाय पकौड़े की दुकान
दरअसल, कोरोना काल में जब अभिषेक सिंह की नौकरी छुट्टी तो उन्होंने तमाम जगह नौकरी पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो उन्होंने आपदा को अफसर में बदलने की ठानी और अपने घर पर ही एमबीए वाले की चाय पकौड़े की दुकान शुरू की और देखते ही देखते चाय की दुकान फूड जंक्शन के नाम से मशहूर हो गयी. दुकान की शुरुआत करने में तो उनको थोड़ी समस्या जरूर आई लेकिन अब उनकी अलग ही पहचान बन गई है. लोग दूर-दूर से उनके यहां चाय पकौड़े खाने आते हैं.
प्रधानमंत्री से ली प्रेरणा
अभिषेक सिंह का पूरा परिवार इसी कारोबार से जुड़ा हुआ है और अच्छा कारोबार चल रहा है. इतना ही नहीं एमबीए पति और बीबीए पत्नी के द्वारा अब दूसरे बेरोजगार लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है. चाय पकौड़े की दुकान चलाने वाले एमबीए पति और बीबीए पत्नी कहती है कि इसकी प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ली है. मोदी जी ने कहा था कि यह वक्त आपदा को अवसर में बदलने का है, यही सोच रखते हुए हमने अपने काम की शुरुआत की और आज हम अपने उद्देश्य में सफल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें.
डाक विभाग की इस योजना से घरवालों तक अपनी भावनाएं पहुंचा रहे हैं सेना के जवान, पढ़ें पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























