राजस्थान के पशुपालकों को CM भजनलाल शर्मा का दिवाली गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया कि दुग्ध उत्पादन से संबंधित सभी लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में भुगतान होगा. दिवाली से पहले पशुपालकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन से संबंधित सभी लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री के ऐलान से पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की तरफ से पशुपालकों को दिवाली की सौगात है. डेयरी से जुड़े पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर देय 5 रुपये प्रति लीटर के लंबित दायित्वों का भुगतान करने के लिए हाल ही में 65 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. पूर्ववर्ती सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को दुरस्त कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता में वंचित वर्गों का कल्याण और आधारभूत संरचना के लंबित विषय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को आर्थिक संबंल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार वार्षिक किया है.
उपचुनाव से पहले पशुपालकों को साधने की कवायद
पिछले कई दिनों से पशुपालक लम्बित दायित्वों का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. सरकार दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का भुगतान करने के लिए काम कर रही थी. दिवाली से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा मास्टरस्ट्रोक की तरह है. सरकार ने माहौल को देखते हुए फैसला लिया है. विधानसभा उपचुनाव से पहले पशुपालकों को भी साधा गया है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: परिवारवाद और आम कार्यकर्ता की लड़ाई में उलझी कांग्रेस, BJP सभी जातिगत मजबूत चेहरे पर डटी