नई गाड़ियों के साथ मुस्तैद पंजाब पुलिस
मान सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 141 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से कुल 940 वाहन खरीदे. इसमें सड़क सुरक्षा बल के लिए 144 वाहन और 24 टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस का कायाकल्प किया है. मान सरकार द्वारा किए गए कामों से पंजाब पुलिस को मजबूती मिली है. इसका नतीजा यह हुआ है कि पंजाब पुलिस की मुस्तैदी से अपराधों पर रोकथाम लगी है. पंजाब में अपराधियों की धर-पकड़ जारी है. यह सब संभव हुआ है, पंजाब पुलिस को मिली हाई-टेक नई गाड़ियों से.
नई गाड़ियों ने भरा नया जोश
यूं तो पंजाब में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट देकर, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस के हौसले बुलंद कर रखे थे. लेकिन जब से पंजाब पुलिस को नई गाड़ियां मिली हैं, तब से पंजाब पलिस नए जोश के साथ काम कर रही है.
मान सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 141 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से कुल 940 वाहन खरीदे. इसमें सड़क सुरक्षा बल के लिए 144 वाहन और 24 टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं.
जमीनी स्तर पर मिल रही मजबूती
पंजाब में वर्षों से यह प्रथा चली आ रही थी कि अच्छी गाड़ियों में बड़े अधिकारी घूमेंगे, जबकि ग्राउन्ड पर अधिकारी खटारा गाड़ियों से काम चलाते थे.
पंजाब की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस कल्चर को बदल दिया. पंजाब में पहली बार पुलिस के लिए खरीदी गई नई गाड़ियों को सीधे एसएचओ को आवंटित किया गया.
वाहनों के मैनेजमेंट के लिए पोर्टल
पंजाब पुलिस की गाड़ियों का मैंनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. वाहनों को ऑनलाइन मैनेज करने के लिए, पुलिस व्हीकल्स मैनेजमेंट सिस्टम (PVMS) शुरू किया गया है. पंजाब पुलिस के सभी वाहन इस पोर्टल पर पंजीकृत हैं.
आधुनिक बनाई जा रही पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस की गाड़ियों का सही से उपयोग हो. उससे जरूरतमंदों को फायदा हो. अपराध कम हों, अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके. इसके लिए मान सरकार ने पंजाब पुलिस को आधुनिक हथियार, सॉफ़्टवेयर सिस्टम, डिजिटल मॉनिटरिंग और मोबाइल एप्लीकेशन्स से लैस किया है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















