Punjab Election 2022: नवजोत सिद्धू के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने कहा- उन्हें उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती
Punjab News: सिद्धू पर आदमी पार्टी ने हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के जनता चुनेगी अपना सीएम अभियान पर सवाल खड़े किए थे.

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के 'जनता चुनेगी अपना सीएम' अभियान पर सवाल उठाए थे. लेकिन अब आम आदमी पार्टी की ओर नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के किसी आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.
नवजोत सिंह सिद्धू प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सिद्धू का दर्द यह है कि उन्हें आप के सर्वेक्षण में केवल तीन प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं. उन्होंने कहा, ''उनकी ही पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती, फिर हम उन्हें गंभीरता से क्यों लें?''
आम आदमी पार्टी ने सिद्धू की भाषा की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''सिद्धू ने आप और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, हम इसकी निंदा करते हैं. वह निराश हैं कि अमरिंदर सिंह को हटाए जाने पर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.''
राघव चड्डा ने सिद्धू पर किया पलटवार
चड्ढा ने आगे कहा, ''उनकी पार्टी ने अब तक उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है और कोई अन्य पार्टी उन्हें लेने को तैयार नहीं है, इसलिए उनकी सारी निराशा बाहर आ रही है.''
राघव चड्डा ने कहा कि सिद्धू का असली मकसद वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाना है. राघव चड्डा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद पूरा पंजाब कांग्रेस और मुख्यमंत्री से जवाब मांग रहा है.
बता दें कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने खेला एक और दांव, कहा- पंजाब की जनता तय करेगी बजट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















