Punjab Lok Sabha Election 2024: अकाली दल को लगा बड़ा झटका? पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने थामा AAP का दामन
Punjab Lok Sabha Chunav 2024: अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. चंडीगढ़ में टीनू ने सीएम भगवंत मान की मौजदूगी में आप की सदस्यता ग्रहण की.

Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होती जा रही है. इसी बीच पंजाब में राजनीति दलों के नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू अकाली दल से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. AAP उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. पवन कुमार टीनू जालंधर के आदमपुर से अकाली दल के विधायक रहे हैं.
पहले सुशील कुमार रिंकू को दिया था टिकट
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को टिकट को टिकट दिया गया था. लेकिन, टिकट मिलने के बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने भी उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
2014 के लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने इससे पहले 2014 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन, उन्हें 70981 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में टीनू पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद वे 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे. पिछले चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के आगे हार का सामना करना पड़ा था. पवन कुमार टीनू की जालंधर के आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ मानी जाती है.
कुछ समय पहले भी हुई पार्टी छोड़ने की चर्चा
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चली थीं. लेकिन, फिर उन्होंने मीडिया के सामने इन चर्चाओं का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि मेरी क्रैडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है. वो किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana: सोनीपत में डेढ़ साल के बच्चे को लगी गोली, दादा और मां का बयान देने से इनकार, पिता पर केस दर्ज
Source: IOCL





















