HSSC News: 32 हजार पदों के लिए ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा, पंचकूला में 60 ग्रुप्स का स्क्रीनिंग टेस्ट, जानें पूरी डिटेल
HSSC Group C: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 21 जून से आयोजित होने वाले है. 60 ग्रुपों के स्क्रीनिंग टेस्ट पंचकूला में कराने की तैयारी की जा रही है.

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी की जा रही है. 21 जून से इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाने वाली है. ग्रुप सी के लिए कर्मचारी चयन आयोग 64 ग्रुप बनाए है जिसमें से 60 ग्रुपों की स्क्रीनिंग टेस्ट पंचकूला में कराने की तैयारी की जा रही है. ग्रुपों में परीक्षा देने वाले युवाओं की संख्या कम होगी इसलिए इनके लिए पंचकूला में बड़ी तैयारी की जा रही है.
करनाल और कुरुक्षेत्र में भी होगी परीक्षा
बारहवीं और स्नातक की परीक्षा में 15 हजार से ज्यादा उम्मीदवार होंगे, उनकी परीक्षा करनाल और कुरुक्षेत्र में कराई जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कई तकनीकों पदों जैसे एमपीएचडब्लयू, डेंटल, स्टाफ नर्स, लैब अटेंडेंट ये सभी पोस्ट ऐसी है कि इन सभी की परीक्षा एक ही सेंटर पर ली जा सकती है. ग्रुप 17 में अलग-अलग कोच के पद है इसलिए इनकी परीक्षा भी एक ही शिफ्ट में करवाई जा सकती है. अगर किसी उम्मीदवार ने कोच के 2 पदों के लिए आवेदन किया है तो उसकी परीक्षा दूसरी शिफ्ट में करवाई जाएगी.
परीक्षा का शेड्यूल हो रहा है तैयार
ग्रुप सी की स्क्रीनिंग में जो उम्मीदवार क्वालीफाई होंगे उनको बताया जाएगा कि वो किस ग्रुप में है और उनका परीक्षा सेंटर कहां होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जिसका अभी पूरा शेडयूल तैयार किया जा रहा है.
ग्रुप सी में सिलेक्ट होने वाले किया जाएगा अलग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि बहुत से उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों के लिए आवेदन किया है. जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रुप सी की नौकरी के लिए हो जाएगा उन्हें ग्रुप डी की नौकरी की परीक्षा से डिलीट कर दिया जाएगा. ग्रुप डी के लिए सीईटी की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सोनीपत में महापंचायत आज, 4 एकड़ में लगा पंडाल, पहलवानों के समर्थन में लिया जाएगा बड़ा फैसला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















