Patwari Kanungo Strike Haryana: हरियाणा में पटवारी-कानूनगो की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकारी कामकाज पड़े ठप्प
Kurukshetra News: 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिन की हड़ताल पर बैठे पटवारियों की सरकार द्वारा सुनवाई ना करने पर अब वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. इससे सरकार कार्यालयों में कामकाज ठप्प पड़ गया है.

Haryana News: हरियाणा में राजस्व पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों की हड़ताल अब अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) में बदल गई है. उनका कहना है जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक वो काम पर नही लौटेंगे. राजस्व पटवार (Patwar) एवं कानूनगो एसोसिएशन (Kanungo Association) की हड़ताल का खामियाजा अब आमजन को भुगतना पड़ रहा है. राज्य में राजस्व संबंधी सभी काम प्रभावित हो रहे है. इससे पहले, उन्होंने वेतन ग्रेड (Pay Grade) में संशोधन समेत विभिन्न मांगों को लेकर 26 से 28 दिसंबर तक तीन दिन की हड़ताल की थी.
3 दिनों का दिया था अल्टीमेटम
पटवारियों की हड़ताल के कारण लोगों को राजस्व विभाग संबंधी काम कराने में मुश्किलें खड़ी हो गई है. इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना दिया था. हरियाणा राजस्व पटवार और कानूनगो एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवीर चहल ने कहा कि उनकी तीन दिन की हड़ताल का सरकार पर कोई असर न होने के कारण उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite strike) करने का फैसला किया है.
जनता को हो रही असुविधा के लिए जताई चिंता
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन (Association) हड़ताल के कारण जनता को हो रही असुविधा को लेकर चिंतित है, लेकिन उन्होंने इसके लिए सरकार (Government) के कथित उदासीन रवैये को जिम्मेदार ठहराया. जयवीर चहल ने दावा किया है कि पटवारियों और अन्य सरकारी विभागों में समान पद के अधिकारियों के बीच वेतन में असमानताएं होने के अलावा पटवारियों पर कर्मचारियों की कमी के कारण काम का अत्यधिक बोझ है. डोमिसाइल (Domicile) बनवाना हो या फिर किसी अन्य दस्तावेज को लेकर काम हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 4-5 दिनों से लोग पटवार खानों के चक्कर लगा रहे है. लेकिन हड़ताल पर बैठे पटवारी अब जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक धरने से उठने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्या बोले संदीप सिंह?
Source: IOCL























