Gurugram Blast: गुरुग्राम फायरबॉल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 की मौत, आग पर काबू पाने के लिए लगीं 24 फायर ब्रिगेड गाड़ियां
Gurugram Factory Blast: गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात जोरदार ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई.

Gurugram Fireball Factory Blast: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार (22 जून) को सुबह करीब ढाई बजे दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक धमाका शुरू हो गया. यह धमाके इतनी जोरदार थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी आवाज सुनाई दी. इस धमाके से फैक्ट्री के लगभग 500 मीटर के दायरे में बनी दूसरी फैक्ट्रियों और मकानों के शीशे टूट गए.
वहीं धामके से आग लगने के बाद दमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अभी भी अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हैं. इस हादसे में आसपास की 10 से ज्यादा फैक्ट्रियों में लोहे के भारी गाटर, एंगल और लोहे की भारी चादरें तक गिर गई, जिसमें भारी नुकसान हुआ है.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में कल देर रात एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। दो लोगों की मौत की खबर है। करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। pic.twitter.com/4hxN0VuX4l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
पुलिस आग लगने के कारणों का जांच कर रही है
दरअसल, फायरबॉल बनाने वाली यह फैक्ट्री गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में है. फायरबॉल का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन आज गुरुग्राम में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है. रात में जब फैक्ट्री में धमाके होने लगे तो धमाकों की आवाज सुनकर लोग रात भर सहमे रहे.
यह भी पढ़ें:
Monsoon 2024: खत्म होगा लू का सितम! हरियाणा और पंजाब में कब आएगा मानसून? मौसम विभाग ने बता दी तारीख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















