नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस से टूट चुका है नाता? पार्टी की 40 लोगों की इस लिस्ट के बाद उठे सवाल
पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है.

Congress Star Campaigners List: कांग्रेस ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. न्यूज़ एजेंसी आईएएनस ने 2 जून को जारी लिस्ट की कॉपी जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है. वहीं राज्य के ज्यादातर बड़े चेहरों का नाम है.
सिद्धू साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वो इसके बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने. इस दौरान पार्टी के भीतर की कलह खुलकर बाहर आई. विधानसभा चुनाव के बाद वो पार्टी के कार्यक्रमों से दूर नजर आए.
क्यों शुरू हुई अटकलें?
हालांकि उनकी कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी से कई मौकों पर मुलाकात हुई. सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने प्रोफाइल के कवर इमेज में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर लगाई है.
सिद्धू आईपीएल के दौरान कमेंट्री में व्यस्त दिखे. आईपीएल का आखिरी मैच 3 जून को खेला गया. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उनका नाम प्रचारकों की लिस्ट में क्यों नहीं है?
इसी साल 30 अप्रैल को जब सिद्धू से पूछा गया कि क्या वो कांग्रेस में रहेंगे? तो उन्होंने कहा कि क्या कोई प्रमाण देने की जरूरत है. अगर जिस चीज को प्रमाणित करना पड़े वो तुच्छ है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं का नाम है शामिल
भूपेश बघेल, अमरिन्दर सिंह राजा वरिंग, प्रताप सिंह बाजवा, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, विजय इंदर सिंगला, किशोरी लाल शर्मा, रवीन्द्र दलवी, सुखविंदर सिंह डैनी, प्रगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, गुरकीरत सिंह, कुलजीत सिंह नागरा, सुखपाल सिंह खैरा, इमरान प्रतापगढ़ी, अलका लांबा, संदीप दीक्षित, पवन खेड़ा, कन्हैया कुमार, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औला, अमर सिंह, धर्मवीर गांधी, शेर सिंह घुबाया, पवन कुमार बंसल, जसबीर सिंह डिंपा, मो. सादिक, राज बब्बर, सुखबिंदर सिंह सरकन, राजिंदर सिंह बाजवा, अरुणा चौधरी, गुरशरण कौर, मोहित महिंद्रा, ईशरप्रीत सिंह सिद्धू, हरदेव सिंह लाडी, सुखविंदर सिंह कोटली और रमनीत सिंह सिक्की.
‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की मौत के बाद खाली हुई लुधियाना पश्चिम सीट से कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आप ने संजीव अरोड़ा, बीजेपी ने जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने परुपकार सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है. यहां वोटों की गिनती 23 जून को होगी.
Source: IOCL





















