मान सरकार के कामों से रंगला पंजाब का संकल्प हुआ साकार
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के मामले में भी खूब काम किया है.

बीते 3 वर्ष में पंजाब में विकास की आबोहवा बदल गई. नतीजतन अब रंगला पंजाब का संकल्प साकार हो रहा है. इसकी बड़ा श्रेय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जाता है. उनके नेतृत्व में पंजाब ने उन्नति की नई कहानी लिखी है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब ने मूलभूत सुविधाओं के साथ ही इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के मामले में भी खूब काम किया है. इसके चलते अब पंजाब की पहचान इंडस्ट्री फ्रेंडली राज्य के रूप में बन रही है. मान सरकार के विकास कार्य सशक्त और समृद्ध पंजाब की नींव को मजबूत कर रहे हैं.
मूलभूत सुविधाओं में बड़ी सफलता
मान सरकार के नेतृत्व संभालने से पहले पंजाब का एक बड़ा वर्ग बिजली, पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहा था. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर पंजाब में 90 प्रतिशत घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है. इससे घरों की आमदनी बढ़ी है.
पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र में 'आम आदमी क्लीनिक' ने बड़ी भूमिका निभाई है. राज्य में 3 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिली हैं. इसके साथ ही 1.5 लाख लोगों ने 'सीएम दी योगशाला' का लाभ उठाया है.
सड़क सुरक्षा पंजाब का बड़ा मुद्दा रहा है. मान सरकार ने इसके लिए प्रभावी कदम उठाए और सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन किया. वर्तमान में पंजाब की सड़कों पर 144 हाई टेक्नोलॉजी वाले वाहन चल रहे हैं.
ये वाहन सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद कर रहे हैं. मान सरकार की इस पहल से पंजाब में सड़क दुर्घटना के दौरान हजारों लोगों की जान बची है.
आम नागरिक को सरकारी कागजात के लिए भागदौड़ ना करनी पड़े इसके लिए मान सरकार ने 400 से अधिक सेवाओं की नागरिकों के घर तक डिलीवरी सुनिश्चित की है. इससे लोगों का शासन के प्रति भरोसा बढ़ा है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जंग
पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के पहले दिन से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की है. नतीजतन पंजाब में 800 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. मान सरकार पंजाब में पारदर्शी शासन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
निवेशकों की पसंद बना पंजाब
मान सरकार की नीतियों की बदौलत पिछले तीन वर्षों में पंजाब में कुल 96,836 करोड़ रुपये का निवेश आया है. कृषि प्रधान राज्य का औद्योगिक क्षेत्र अब पंजाब की अर्थव्यवस्था में 27 प्रतिशत का योगदान दे रहा है.
शिक्षा में रचा इतिहास
शिक्षा क्षेत्र में मान सरकार द्वारा किए जा रहे काम भविष्य में शानदार परिणाम देंगे. पंजाब में योजनाबद्ध तरीके से 118 स्कूल ऑफ एमीनेंस स्थापित किए गए हैं. पढ़ाई-लिखाई बेहतर हो इसके लिए शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड में ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















