Punjab News: भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक रमन अरोड़ा पर विजिलेंस की रेड
Punjab Vigilance Raid: विजिलेंस विभाग ने रमन अरोड़ा के खिलाफ यह कार्रवाई जालंधर नगर निगम के पूर्व एटीपी सुखदेव वशिष्ठ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की है. सुखदेव को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.

Vigilance Raid On AAP MLA Raman Arora: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया. दरअसल, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने आप विधायक के खिलाफ ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है.
आप विधायक रमन अरोड़ा पर आरोप है कि वह जालंधर नगर निगम के अफसरों के जरिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाता था. फिर पैसे लेकर उन नोटिसों को रफा दफा करवा देता था.
ਆਪਣਾ ਹੋਵੇ ਚਾਹੇ ਬੇਗਾਨਾ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀਂ! pic.twitter.com/eOMuYdJGNS
— AAP Punjab (@AAPPunjab) May 23, 2025
फर्जी नोटिस के जरिए पैसा ऐंठने से जुड़ा है मामला
पंजाब विजिलेंस विभाग ने रमन अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई जालंधर नगर निगम के पूर्व सहायक नगर नियोजक सुखदेव वशिष्ठ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की है. एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. रमन अरोड़ा ने कथित तौर पर वशिष्ठ का इस्तेमाल फर्जी नोटिस जारी करने और पीड़ित व्यक्तियों से पैसे ऐंठने के लिए करता था.
पुलिस ने 10 दिन पहले ले ली थी सुरक्षा वापस
पंजाब पुलिस ने आप विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा 10 दिन पहले वापस ले ली थी. रमन अरोड़ा के पास 14 सुरक्षाकर्मी थे, जिनमें से सभी को सरकारी आदेश पर वापस ले लिया गया था. तभी से उनके खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी.
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता- आप
आम आमदी पार्टी पंजाब ने विजिलेंस ब्यूरों की आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के बाद एक्स पोस्ट पर कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त चाहे हमारा अपना हो या किसी और का, बर्दाश्त नहीं किया जाता. भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर से मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस ने छापेमारी की है.
आप ने अपने एक्स पर कहा है कि जालंधर नगर निगम के अधिकारियों के माध्यम से रमन अरोड़ा लोगों को झूठे नोटिस भेजता था और मामला निपटाने के बदले उनसे बड़ी रकम वसूलता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















