Amritsar Blast: अमृतसर में मजीठा रोड के पास ब्लास्ट, बब्बर खालसा के कथित आतंकी की मौत, 5 घायल
Amritsar Blast News: अमृतसर में ब्लास्ट को लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा, "ब्लास्ट की घटना में छह लोग घायल हुए हैं. छह में से एक की मौत हो गई. आतंकी संगठनों से हो सकता है इसका लिंक.

Amritsar Blast News Today: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (27 मई) को एक बड़ा धमाका हुआ. ब्लास्ट में एक्सप्लोसिव रिट्रीव करने आए एक शख्स की मौत हो गई. ब्लास्ट की घटना मजीठा रोड के पास नौशहरा एरिया में हुई. अमृतसर पुलिस के मुताबिक पीड़ित शख्स एक्सप्लोसिव रिट्रीव करने आया था. उसी दौरान ब्लास्ट होने से शख्स की मौत हो गई.
अमृतसर पुलिस के मुताबिक ऐसी घटना तरनतारन में पहले हो चुकी है. उस घटना में भी टेररिस्ट मॉड्यूल खुद ही धमाके का शिकार हुए थे. शुरुआत जांच में पता चला है कि अमृतसर ब्लास्ट में मरा शख्स का लिक बब्बर खालसा मॉड्यूअल से है.
VIDEO | On blast in Amritsar, DIG Border Range Satinder Singh says, "Prima facie the case looks clear, the six persons who got injured, one of them have died. In the investigation of past blast cases, the blast materials used to be kept at an abandoned place for retrieval, then… pic.twitter.com/zuoYgHqpmn
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2025
अमृतसर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजीठा रोड बाईपास इलाके में एक शक्तिशाली विस्फोट में बब्बर खालसा का एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया. विस्फोट की घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे की है. विस्फोट की घटना में पीड़ित शख्स के हाथ उड़ गए.
पुलिस ने कहा कि शुरुआती में विस्फोटक सामग्री को गलत तरीके से रिट्रीव करना माना गया, लेकिन अब अधिकारी इस ब्लास्ट की जांच आतंकी लिंक को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं.
मृतक का आतंकी संगठनों से हो सकता है लिंक- डीआईजी
अमृतसर में ब्लास्ट को लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा, "ब्लास्ट की घटना में छह लोग घायल हुए हैं. छह में से एक की मौत हो गई. इससे पहले के धमाकों की जांच में पता चला था कि विस्फोटक सामग्री को रिट्रीव करने के लिए सुनसान जगह पर रखा जाता है. फिर विस्फोटक को रिट्रीव करने वाला खोलता है. इससे मामले से 1 से 2 आतंकी संगठनों से का संबंध हो सकता है. मंगलवार को भी आतंकी संगठनों के लोग सामग्री निकालने आए थे. उसी समय ब्लास्ट हो गया.'
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने आगे कहा, 'इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. एफएसएल टीम सुबूत हासिल करने के काम में जुटी है. विस्फोटक पदार्थ ग्रेनेड था या आईईडी, इसका पता जांच के बाद चलेगा. सबूतों के साफ है कि ब्लास्ट में मरे शख्स का संबंध किसी आतंकी संगठन से था."
इससे पहले स्थानीय लोगों से घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, बाद में, एक सरकारी प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि व्यक्ति "संदिग्ध आतंकवादी है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























